भाई दूज भाई बहन के पवित्र रिश्ते का त्यौहार है .रक्षा बंधन की तरह भाई दूज भी हिन्दू धर्म और सनातन परम्परा में मनाया जाने वाला पवितर त्यौहार भाई बहन के प्रेम विश्वास और सुरक्षा के वादे को निभाने के लिए मनाया जाता है .
इस रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए इस लेख में हमने सबसे बेस्ट भाई दूज पर शायरी लिखी की हैं .जिसे आप अपने रिश्तेदारों और अपने भाई बहन के साथ शेयर कर सकते हैं . इन शायरी को आप शुभकामना sms और भाई दूज स्टेटस के तौर पर share कर सकते हैं.
भाई दूज की भाई दूज मुबारक शायरीHappy Bhai Dooj Shayari in Hindi 2021, हैप्पी भाई दूज 2021,Bhai dooj par shayari hindi me,भाई दूज पर शायरी हिंदी में, Bhaiya dooj par shayari in hindi, भैया दूज पर शायरी इन हिंदी, Bhai dooj ki shayari, Bhai dooj shayari behan ke liye,
बहन के लिए भाई दूज शायरी, Bhai dooj shayari in hindi for sister, भाई दूज स्पेशल शायरी,Bhai dooj message, भाई के लिए भाई दूज पर शायरी, wishes,शुभकामनाएं शायरी, sms, भाई दूज की शायरी,wish shayari in hindi. भाई दूज बधाई सन्देश,
भाई दूज के बधाई शायरी
माथे तिलक लगाती बहना मिठाई खिलाती,
भाई को खुश देख कर बहना खुश हो जाती
भाई बहन का रिश्ता कभी कम न हो प्यार
मुबारक हो आपको भैया दूज का त्यौहार
bahan bhai ke rishte par shayari
भाई बहन का साथ हो,
अटूट उनका विश्वास हो,
रिश्ते में हमेशा उनके मिठास हो,
भैया दूज की शुभकामनाएं
बहने होती हैं भाइयों का विश्वास,
यही तो बनाता है इस रिश्ते को खास,
ये दिन हो जाता है और भी खास,
जब भाई पहुंचता है बहन के पास।
हैप्पी भाई दूज!
आसमान में हैं जितने तारे,
उतनी ही खुशियां हो पास तुम्हारे,
छट जाए गम के बादल सारे,
बनी रहे ईश्वर की कृपा साथ तुम्हारे
हैप्पी भैया दूज
भाई बहन का संग है झूम रहा संसार,
माता पिता से मिलन खुशियों की बहार,
भइया और भाभी अपनों का प्यार,
बधाई हो आपको भाई दूज का त्यौहार
जब आता है भाई दूज का त्योहार,
बहन को मिलते हैं खूब उपहार,
चारों तरफ होती है खुशियों की बहार,
खिल उठता है उनका संसार
बहन चाहे भाई का प्यार,
नहीं मांगे कोई उपहार,
विश्वास है रिश्तो का आधार
मिले मेरे भाई को खुशियाँ अपार
देखो भाई दूज का त्यौहार
चारों तरफ खुशियों की बौछार
रिश्ता बंधा है एक विश्वास की डोर से
ऐसा होता है भाई-बहन का प्यार
खुशनसीब होती है वो बहन,
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में भाई का साथ होता है,
भाई दूज की बहुत बहुत शुभकामनाएं
विश्वास और विजय के बंधन को मनाओ,
जो दुआ मांगो ईश्वर से उसे तुम पाओ,
भाई दूज का त्यौहार है भईया जल्दी आओ
अपनी प्यारी बहना से तिलक लगवाओ
नहीं चाहिए मुझे कोई उपहार,
बस सदा बना रहे तुम्हारा प्यार,
तेरी झोली में गिरे खुशियां हजार,
रब से यही प्राथना करती हूँ सो बार
मांगी थी दुआ हमने रब से,
देना मुझे एक प्यारी बहन जो अलग हो सबसे,
उस खुदा ने दे दी हमें एक प्यारी सी बहन,
और कहा संभालो इसे ये अनमोल है सबसे
फूलों का थाल सजाऊंगी,
माथे पर उसके तिलक लगाऊंगी,
भाई के संग मैं भैया दूज का त्योहार मनाऊंगी
रूठकर तू क्यों बैठा है भाई, अब मुझसे बात कर
बिन तुझसे बात किए डीएम घुटता है मेरा
हो गई गलती मुझसे, अब अपनी बहन को माफ कर
आज है भाई दूज रूठना छोड़ कर लगवा ले तिलक माथे पर
दुनिया में सबसे प्यारा हैं मेरा भाई
मेरी माँ का दुलारा हैं मेरा भाई
न देना उसे कोई कष्ट ईश्वर
मेरी भगति का यही देना मुझे वर
भाई दूज का आया है पवित्र त्यौहार,
बहन की दुआएं भाइ के लिए हज़ार ,
भाई बहन का रिश्ता होता है अटूट,
भाई दूज की शुभकामनायें !
थाल सजा कर बैठी हूँ अँगना
तू आजा अब इंतजार नहीं करना
मत डर अब तू इस दुनियाँ से
लड़ने खड़ी हैं तेरी बहन सबसे
भाईदूज के इस पावन अवसर पर
आपकी हर मनोकामना पूरी हो,
और वो हर चीज़ आपको मिल जाये
जो आप के लिए जरूरी हो
हैप्पी भाईदूज
करती हूं रब से यही कामना,
मेरे भाई का न हो कभी दुखों से सामना,
आज के इस पावन अवसर पर,
दिल से देती हूं भाई दूज की शुभकामना
किया खूब उसकी चल ढाल है ,
वो देखने में भी बेमिसाल है,
अपने भाई की किया तरफ करू मैं ,
वो लड़का तो सबसे कमाल है..
खुशियों की शहनाई आँगन में बजे,
मेरे भाई का चाँद सितारों से सजे,
न हो कोई दुःख उसके जीवन में,
बस कृपा हो तेरी ईश्वर हर रोज
मुबारक हो आपको बही दूज
अभी नहीं आये तो चली जाउंगी मैं ,
दिर शायद न कभी लौट के आ पाऊँगी मैं,
माना के तू दूर है बॉर्डर पर कही ,
मगर तेरे बिन न तेरा घर छोड़ पाउंगी मैं.
इस भाई दूज पर हम आपसे यही कहना चाहेंगे की
अपनी बहन को हमेशा खुश रखें, कभी उन्हें
भाई की कमी महसूस न होने दें और हम ईश्वर से
दुआ करेंगे की भाई बहन के रिश्ते में
हमेशा मिठास बनाये रखें
उम्मीद है आप भाई दूज पर शायरी का आनंद ले रहे हैं आपको लिखी हुयी जो भी शायरी पसंद आई उसे अपने भाई – बहन को भाई दूज की शुभकामनायें देने के लिए शायर करें .