दया करो माँ दया करो Daya Karo Maa Daya Karo

Daya Karo Maa Daya Karo Lyrics 

दया करो माँ दया करो लिरिक्स

दया करो माँ दया करो
अब तो मुझ पर दया करो
दया करो माँ दया करो
अब तो मुझ पर दया करो

देर भाई बड़ी देर भाई
युं ना देर लगाया करो
दया करो माँ दया करो
अब तो मुझ पर दया करो

दयाकरो माँ दया करो
अब तो मुझ पर दया करो
मुद्दत हो गई हाथ पसारे
अभी सुनी फरियाद नहीं

अभी सुनी फरियाद नहीं
माँ जग जननी इन बच्चो की
आई तुम्हे क्यों याद नहीं
आई तुम्हे क्यों याद नहीं

हम हैं बड़े कमजोर
हम हैं बड़े कमजोर
हमारा सब्र ना युं आज़माया करो
दया करो माँ दया करो

अब तो मुझ पर दया करो
दया करो माँ दया करो
अब तो मुझ पर दया करो
धुनि रमाई अलख जगाई

बिगड़ी बना दो बात माँ
बिगड़ी बना दो बात माँ
अष्टभुजी माँ बच्चो के सर
कोई तो रखदो हाथ माँ

कोई तो रखदो हाथ माँ
जीते हैं जो तेरे सहारे
ओ जीते हैं जो तेरे सहारे
उनको ना तड़पाया करो

दया करो माँ दया करो
अब तो मुझ पर दया करो
दया करो माँ दया करो
अब तो मुझ पर दया करो

सच्चे मन से चिंता हरनी
हम तो पुकारे जायेंगे
हम तो पुकारे जायेंगे
तुही सुनेगी तुजे कहेंगे

झोली यही फैलायेंगे
झोली यही फैलायेंगे
छोड़ेंगे ना चरण तुम्हारे
हो छोड़ेंगे ना चरण तुम्हारे

चाहे हमें ठुकराया करो
दया करो माँ दया करो
अब तो मुझ पर दया करो
दया करो माँ दया करो

अब तो मुझ पर दया करो
देर भाई बड़ी देर भाई
युं ना देर लगाया करो
दया करो माँ दया करो

अब तो मुझ पर दया करो
दया करो माँ दया करो
अब तो मुझ पर दया करो
दया करो माँ दया करो
अब तो मुझ पर दया करो

Previous Post Next Post