Kanhaiya Mera Dil Le Gaya Lyrics

कृष्ण कन्हैया मेरा दिल ले गया Krishna Bhajan Lyrics

Kanhaiya Mera Dil Le Gaya Lyrics

कृष्ण कन्हैया मेरा दिल ले गया
बदले में मीठी मीठी यादें दे गया

मेरे कन्हैया की यही है निशानी
सूरत सलोनी सखी चाल मस्तानी

जाते जाते गीता का संदेस दे गया
कृष्ण-कन्हैया मेरा दिल ले गया

बदले में मीठी मीठी यादें दे गया
आजा मनमोहन तुझको पुकारू

तन-मन-धन मैं तेरे उत्तो वारूँ
छैल-छबीला मुझपे जादू कर गया

कृष्ण-कन्हैया मेरा दिल ले गया
बदले में मीठी मीठी यादें दे गया

गले से लगा लूं अपना बना लूं
जाने न दूँ तुझे बाहों में थाम लूं

कैसे दिल जानी यह दीवाना कर गया
कृष्ण कन्हैया मेरा, दिल ले गया

बदले में मीठी मीठी यादें दे गया
अभी नाहीं जाओ मुझे न रुलाओ

दासी हूँ तुम्हारी प्यारे चरणों से लगाओ
मिलने का सखी वादा कर गया

कृष्ण कन्हैया मेरा, दिल ले गया
बदले में मीठी मीठीयादें दे गया

Previous Post Next Post