खाटू की सरकार ओ लखदातार Khatu Ki Sarkar Bhajan Lyrics

 Khatu Ki Sarkar Bhajan Lyrics खाटू की सरकार ओ लखदातार

Khatu Ki Sarkar Bhajan Lyrics

Khatu Ki Sarkar Bhajan Lyrics

खाटू की सरकार ओ लखदातार

ओ मेरे बाबा जी कर दो बेड़ा पार

के अब तो हमारा भी


लीले घोड़े वाले बाबा,

जिसने तेरा नाम लिया

जिसको ठुकराया दुनिया ने

तूने उसको थाम लिया


मान के अपनी हार खड़ा तेरे द्वार

ओ मेरे बाबा जी कर दो बेड़ा पार

के अब तो हमारा भी


तेरी मोरछड़ी का झाड़ा बाबा

जब लग जाता है

उसपे संकट लौट के बाबा

वापस फिर नहीं आता है


इतना सा उपकार करो

एक बार ओ मेरे बाबा जी

कर दो बेड़ा पार के

अब तो हमारा भी।


शीश को दान में देने वाले

कौन तेरा सा दानी है

कहे बलजीत तेरी तो बाबा

अचरज भरी कहानी है


तेरी जय जयकार करे संसार

ओ मेरे बाबा जी

कर दो बेड़ा पार के

अब तो हमारा भी


Khatu Ki Sarkar Bhajan Lyrics

Previous Post Next Post