Janmasthami Bhajan Lyrics

 

कृष्ण जन्माष्टमी भजन लिरिक्स 

Krishna Janmasthami Bhajan Lyrics

आया कान्हा का  जन्मदिन नाच लो रे

जन्माष्ठमी का शुभ दिन आया नाच लो रे

मेरे श्याम का जन्मदिन आया नाच लो रे

हैप्पी बर्थडे बोल रहे सब ,

मिलके बजाओ ताली

भोग लगाओ केक खिलाओ ,

कोई न जाए खाली

भाव से कान्हा को रिझाओ नाच लो रे

बेस DJ का बडा के नाच लो रे

अपने ठाकुर को रिझाके नाच लो रे

नंद बाबा के आँगन देखो ,

आज बिछा है पलना

भक्त झुलाए बड़े प्रेम से ,

कान्हा झूले पलना

आई खुशिया अपार है नाच लो रे

छाई मस्ती बेशुमार है नाच लो रे

आया जग का पालन हार है  नाच लो रे

  देखो कैसा आलम छाया

कैसा शुभदिन आया

  सारे जग को रचने वाला

बाल रूप में आया

जाया यशोधा ने लल्ला नाच लो रे

देखो मच गया हल्ला नाच लो रे

भर गई झोली और पल्ला नाच लो रे

बड़ा ही सुन्दर रूप सलोना ,

दुनिया से है न्यारा

नजर कही न लग जाये ,

ये लगता कितना प्यारा

इसकी नजर उतारो नाच लो रे

सारे नून राई वारो नाच लो रे

देखो जादा निहारो नाच लो रे

आज प्रेम से गुण गाओ ,

कान्हा के दर्शन पाऊ

बड़े चाव से भक्तो के संग ,

आज बधाई गाऊँ

आया जग का पालन हार है

आया जग का पालन हार है

आया जग का पालन हार है

Post a Comment

Previous Post Next Post