Maine Mohan Ko Bulaya Hai

 मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा लिरिक्स

Maine Mohan Ko Bulaya Hai

श्याम के जब से नैन हुए है चार
श्याम बने है राधिका
और राधा बन गयी श्याम

सामने आओगे या आज भी परदा होगा
रोज़ अगर ऐसा ही होगा तो कैसा होगा

मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा
वो आता होगा वो आता होगा
वो आता होगा वो आता होगा
मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा
तुम भी आना मेरे घर आज तमाशा होगा
तुम भी आना मेरे घर आज तमाशा होगा

मौत आती है तो आ जाए नहीं गम कोई
वो भी आएगा जो मेरा मसीहा होगा
वो भी आएगा जो मेरा मसीहा होगा
तुम भी आना मेरे घर आज तमाशा होगा

हम गुहगारो ने सोचा ही नहीं था कभी
जिक्र मोहन के भी घर में हमारा होगा
जिक्र मोहन के भी घर में हमारा होगा
तुम भी आना मेरे घर आज तमाशा होगा

मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा
तुम भी आना मेरे घर आज तमाशा होगा

Previous Post Next Post