Shiv Shankar Ko Jisne Puja Lyrics शिव शंकर को जिसने पूजा

 Shiv Shankar Ko Jisne Puja Lyrics शिव शंकर को जिसने पूजा Popular Shiv Bhajan In Hindi

शिव शंकर को जिसने पूजा

शिव शंकर को जिसने पूजा
उसका ही उद्धार हुआ।
अंत काल को भवसागर में
उसका बेडा पार हुआ॥

भोले शंकर की पूजा करो,
ध्यान चरणों में इसके धरो।
हर हर महादेव शिव शम्भू।
हर हर महादेव शिव शम्भू॥

नाम ऊँचा है सबसे महादेव का,
वंदना इसकी करते है सब देवता।
इसकी पूजा से वरदान पातें हैं सब,

शक्ति का दान पातें हैं सब।
नाथ असुर प्राणी सब पर ही
भोले का उपकार हुआ।
अंत काल को भवसागर में
उसका बेडा पार हुआ॥

शिव शंकर को जिसने पूजा,
उसका ही उद्धार हुआ ।
अंत काल को भवसागर में,
उसका बेडा पार हुआ ॥

भोले शंकर की पूजा करो,
ध्यान चरणों में इसके धरो ।
हर हर महादेव शिव शम्भू,
हर हर महादेव शिव शम्भू ।
हर हर महादेव शिव शम्भ

Shiv Shankar Ko Jisne Puja Video

Previous Post Next Post