श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं Shree Banke Bihari Teri Aarti Gaaun

 

श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं

हे गिरिधर तेरी आरती गाऊं

आरती गाऊं प्यारे आपको रिझाऊं

श्याम सुन्दर तेरी आरती गाऊं

बाल कृष्ण तेरी आरती गाऊं॥

मोर मुकुट प्यारे शीश पे सोहे

प्यारी बंसी मेरो मन मोहे

देख छवि बलिहारी मैं जाऊं

श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं॥

चरणों से निकली गंगा प्यारी

जिसने सारी दुनिया तारी

मैं उन चरणों के दर्शन पाऊं

श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं॥

दास अनाथ के नाथ आप हो

दुःख सुख जीवन प्यारे साथ आप हो

हरी चरणों में शीश झुकाऊं

श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं॥

श्री हरीदास के प्यारे तुम हो

मेरे मोहन जीवन धन हो

देख युगल छवि बलि बलि जाऊं

श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं॥

कृष्ण भजन

Post a Comment

Previous Post Next Post