Top 5 Krishana Bhajan Lyrics Hindi
श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं
हे गिरिधर तेरी आरती गाऊं
आरती गाऊं प्यारे आपको रिझाऊं
श्याम सुन्दर तेरी आरती गाऊं
बाल कृष्ण तेरी आरती गाऊं॥
मोर मुकुट प्यारे शीश पे सोहे
प्यारी बंसी मेरो मन मोहे
देख छवि बलिहारी मैं जाऊं
श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं॥
चरणों से निकली गंगा प्यारी
जिसने सारी दुनिया तारी
मैं उन चरणों के दर्शन पाऊं
श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं॥
दास अनाथ के नाथ आप हो
दुःख सुख जीवन प्यारे साथ आप हो
हरी चरणों में शीश झुकाऊं
श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं॥
श्री हरीदास के प्यारे तुम हो
मेरे मोहन जीवन धन हो
देख युगल छवि बलि बलि जाऊं
श्री बांके बिहारी तेरी आरती गाऊं॥
कृष्ण भजन
बृज के नंदलाला राधा के सांवरिया लिरिक्स
बृज के नंदलाला राधा के सांवरिया,
सभी दुःख दूर हुए, जब तेरा नाम लिया
मीरा पुकारी जब गिरिधर गोपाला
ढल गया अमृत में विष का भरा प्याला
कौन मिटाए उसे, जिसे तू राखे पिया
सभी दुःख दूर हुए, जब तेरा नाम लिया
बृज के नंदलाला-राधा के सांवरिया
जब तेरी गोकुल पे आया दुख भारी
एक इशारे से सब विपदा टारी
मुड़ गया गोवर्धन तुने जहाँ मोड़ दिया
सभी दुःख दूर हुए, जब तेरा नाम लिया
बृज के नंदलाला
नैनो में श्याम बसे, मन में बनवारी
सुध बिसराएगी मुरली की धुन प्यारी
मन के मधुबन में रास रचाए रसिया
सभी दुःख दूर हुए, जब तेरा नाम लिया
बृज के
बृज के नंदलाला राधा के सांवरिया
सभी दुःख दूर हुए, जब तेरा नाम लिया
बृज के
Do Sanware Mujhko Yun Kab Tak Lyrics
बता दो सांवरे मुझको यूं कब तक तुम रुलायागे
की परखोगे भला कब तक यूं कब तक आज़माओगे
बता दो सांवरे मुझको यूं कब तक तुम रुलायागे
ये तेरा है सितम या फिर समये का फेर है कोई
रहो गे रूठें तुम कब तक के कब तुम मुस्कुराओ गे
बता दो सांवरे मुझको यूं
हराओगे मुझे तुम क्या मैं खुद ही हार आया हु
सताओ गे मुझे तुम क्या मैं किस्मत का सताया हु
के टूटे दिल को तोड़ के तुम भला श्याम क्या पाओगे
बता दो सांवरे मुझको यूं
हराओ लोगे तुम बाबा मेरे विशवाश की कब तक
न छोड़ूगा तेरा ये दर के तन में प्राण है जब तक
मेरे विस्वाश का दीपक प्रभु कब तक भुजाओ गे
बता दो सँवारे मुझको यूं
बनाओ जो तेरी मर्जी बिगाड़ो तो रजा तेरी
हमे मंजूर है सब कुछ तेरी रेहमत सजा तेरी
की देखे गा सोनू भी नजर कब तक चुराओ गे
बता दो सँवारे मुझको यूं
Mridul Krishan Shastri Krishna Bhajan
हमरो प्रणाम, प्रणाम बाँके बिहारी को
बांके बिहारी को, कुंज बिहारी को
बांके बिहारी को, कुंज बिहारी को
हमरो प्रणाम बांके बिहारी को
मोर मुकुट माथे तिलक बिराजे
कुंडल अलका कारी को
कुंडल अलका कारी को
बांके बिहारी को
हमरो प्रणाम बांके बिहारी को
बांके बिहारी को
अधर मधुर पर बंसी बजावै
रीझ रिझावै राधा प्यारी को
रीझ रिझावै राधा प्यारी को
बांके बिहारी को
हमरो प्रणाम बांके बिहारी को
बांके बिहारी को
यह छवि देख मगन भ मीरा
मोहन गिरधर धारी को
मोहन गिरधर धारी को
बांके बिहारी को
हमरो प्रणाम बांके बिहारी को
बांके बिहारी को
हमरो प्रणाम बांके बिहारी को
बांके बिहारी को, कुंज बिहारी को
बांके बिहारी को, कुंज बिहारी को
हमरो प्रणाम बांके बिहारी को
साँवरिया ऐसी तान सुना
साँवरिया ऐसी तान सुना
ऐसी तान सुना मेरे मोहन, मैं नाचू तू गा
साँवरिया ऐसी तान सुना,
ऐसी तान सुना मेरे मोहन, मैं नाचू तू गा
साँवरिया ऐसी तान सुना
रस की धार बहे इस मन में
अनुपम प्यार बहे इस मन में
तेरी याद ना विसरे इक पल
ऐसा मस्त बना, साँवरिया ऐसी तान सुना
भूली फिरू मैं सदन कुंजन में
बृज की चिन में दिव्य लतन में
रसिकन की पग रज मस्तक की
देवे लेख जगा, साँवरिया ऐसी तान सुना
नयनन हो में लै अंसुअन का
पग पग थिरक उठे जीवन का
हर इक प्राण पुकारे पी पी
ऐसी तार हिला, साँवरिया ऐसी तान सुना
हर पल तेरा रूप निहारूं
मैं सोवत जागत तुम्हे पुकारूँ
हरी हरो मन की कुटलाई
प्रेम की ज्योत जगा, साँवरिया ऐसी तान सुना
साँवरिया ऐसी तान सुना
ऐसी तान सुना मेरे मोहन, मैं नाचू तू गा
साँवरिया ऐसी तान सुना
Ye Jiwan Hai Shyam Lyrics, Krishna Bhajan
ये जीवन है श्यामा तेरे सहारे तेरे सहारे
चले जा रहे हैं किनारे-किनारे
ये जीवन है श्यामा तेरे सहारे
लाडली, लाडली श्यामा
कृपा तेरी देखी जो बरसाने आकर
कृपा तेरी देखी जो बरसाने आकर
सब कुछ मिला श्यामा दर तेरे आकर
तेरे सिवा ना कोई साथ हमारे साथ हमारे
ये जीवन है श्यामा तेरे सहारे, तेरे सहारे
चले जा रहे हैं किनारे-किनारे
ये जीवन है श्यामा तेरे सहारे
लाडली, लाडली श्यामा
कर दो कृपा अब तो भानु दुलारी
कर दो कृपा अब तो भानु दुलारी
बरसाने वारी सुनलो, विनती हमारी
ये गुजरेगा जीवन सारा बृज में तुम्हारे
बृज में तुम्हारे, लाडली, लाडली श्यामा
ये जीवन है श्यामा तेरे सहारे तेरे सहारे
चले जा रहे हैं किनारे-किनारे
ये जीवन है श्यामा तेरे सहारे
लाडली, लाडली श्यामा
श्री राधा रस प्रीत अगाधा
श्री राधा रस प्रीत अगाधा
रटते रहो प्यारे राधा श्री राधा
गुज़ारा नहीं है इनके बिना रे
इनके बिना रे लाडली, लाडली श्यामा
ये जीवन है श्यामा तेरे सहारे, तेरे सहारे
चले जा रहे हैं किनारे-किनारे
ये जीवन है श्यामा तेरे सहारे
लाडली, लाडली, श्यामा
जय मंजुल कुंज निकुंजन की
रस पुंज विचित्र समाज की जै जै
यमुना तट की वंशीवट की,
गिरजेश्वर की गिरिराज की जै जै
ब्रज गोपिन गोप कुमारन की,
विपनेश्वर के सुख साज की जै जै
ब्रज के सब सन्तन भक्तन की
ब्रज मंडल की ब्रजराज की जै जै
ये जीवन है श्यामा तेरे सहारे तेरे सहारे
चले जा रहे हैं किनारे-किनारे
ये जीवन है श्यामा तेरे सहारे
ये जीवन है श्यामा तेरे सहारे
बता दो सांवरे मुझको यूं कब तक Krishna Bhajan Lyrics
Bata Do Sanware Mujhko Yun Kab Tak Lyrics
बता दो सांवरे मुझको यूं कब तक तुम रुलायागे
की परखोगे भला कब तक यूं कब तक आज़माओगे
बता दो सांवरे मुझको यूं कब तक तुम रुलायागे
ये तेरा है सितम या फिर समये का फेर है कोई
रहो गे रूठें तुम कब तक के कब तुम मुस्कुराओ गे
बता दो सांवरे मुझको यूं
हराओगे मुझे तुम क्या मैं खुद ही हार आया हु,
सताओ गे मुझे तुम क्या मैं किस्मत का सताया हु,
के टूटे दिल को तोड़ के तुम भला श्याम क्या पाओगे
बता दो सांवरे मुझको यूं
हराओ लोगे तुम बाबा मेरे विशवाश की कब तक
न छोड़ूगा तेरा ये दर के तन में प्राण है जब तक
मेरे विस्वाश का दीपक प्रभु कब तक भुजाओगे
बता दो सँवारे मुझको यूं
बनाओ जो तेरी मर्जी बिगाड़ो तो रजा तेरी
हमे मंजूर है सब कुछ तेरी रेहमत सजा तेरी
की देखे गा सोनू भी नजर कब तक चुराओ गे
बता दो सँवारे मुझको यूं
Post a Comment