दिल में ना जाने सतगुरु Dil Me Na Jane Satguru Kya

 Guru Ji Bhajan Lyrics Dil Me Na Jane Satguru Kya Rang Bhar diya hai. बहुत ही खूबसूरत भजन है दोस्तों अगर आप गुरु भगति के लिए गूगल में Guru Bhajan सर्च कर रहे है तो इस लेख में सबसे अच्छे अच्छे गुरु भजन दिए गए हैं, जो आपको जरूर पसंद आएंगे

दिल में ना जाने सतगुरु

दिल में ना जाने सतगुरु

दिल में ना जाने सतगुरु

क्या रंग भर दिया है

छोड़ेंगे अब ना दर तेरा

इकरार कर लिया है


दिल में ना जाने सतगुरु

क्या रंग भर दिया है

छोड़ेंगे अब ना दर तेरा

इकरार कर लिया है


जिस दिन से पी लिया है

तेरे नाम का यह प्याला

मुझको खबर नहीं है

मेरा दिल किधर गया है

छोड़ेंगे अब ना दर तेरा

इकरार कर लिया है


तूने हाथ जिसका थामा,

बंदा बना प्रभु का

हुई नज़र जिस पे तेरी

समझो के तर गया है

छोड़ेंगे अब ना दर तेरा

इकरार कर लिया है


तेरी चरण धूलि जब से

मस्तक को छू गयी है

मेरी तकदीर बदल गयी है

जीवन सवार गया है

छोड़ेंगे अब ना दर तेरा

इकरार कर लिया है


दिल में ना जाने सतगुरु

क्या रंग भर दिया है

छोड़ेंगे अब ना दर तेरा

इकरार कर लिया है


दिल में ना जाने सतगुरु

क्या रंग भर दिया है

छोड़ेंगे अब ना दर तेरा

इकरार कर लिया है


Guru Ji Bhajan In Hindi गुरु जी भजन दिल में ना जाने सतगुरु बहुत प्यारा भजन, OM NAMAHA SHIVAY GURU JI BHAJAN.

Previous Post Next Post