Guru Ke Bachano Ko Rakhna Sambhal Ke गुरु बचनों को रखना

Guru Ke Bachano Ko Rakhna Sambhal Ke Lyrics in Hindi. गुरु बचनों को रखना सँभाल के Guru Ji Bhajan Likhe Huye Guru Dev Ke Bhajan Hindi में. छत्तरपुर वाले  Guru ji के मीठे मीठे Bhajan को पड़ने के लिए हमारी वेबसाइट को फॉलो करें सब्सक्राइब करें।

गुरु बचनों को रखना

गुरु बचनों को रखना

गुरु बचनों को रखना सँभाल के

इक इक बचनों में गहरा राज़ है

जिसने जानी है महिमा गुरु की

उसका डूबा कभी न जहाज़ है


दीप जले और अंधेरा मिटे न

ऐसा कभी नहीं हो सकता

ज्ञान सुने और विवेक न जागे

ऐसा कभी नहीं हो सकता


जिसकी रोशनी से रोशन जहान है

वो फरिश्ता बड़ा ही महान है

जिसने जानी है महिमा गुरु की

उसका डूबा कभी न जहाज़ है


बीज पड़े और अंकुर न फूटे

ऐसा कभी नहीं हो सकता,

कर्म करे और फल न भोगे

ऐसा कभी नहीं हो सकता


कर्म करने को तूँ होशिआर है

फल भोगने में बड़ा ही लाचार है

जिसने जानी है महिमा गुरु की

उसका डूबा कभी न जहाज़ है


ठोकर लगे सतगुर न संभाले

ऐसा कभी नहीं हो सकता

जब हम पुकारे और वो न आए

ऐसा कभी नहीं हो सकता


उसके हाथों में सौंप दे हाथ तूँ

वो तो अंग संग तेरे साथ है,

जिसने जानी है महिमा गुरु की

उसका डूबा कभी न जहाज़ है


गुरु परिपूर्ण समर्पित तूँ हो जा

धोखा कभी नहीं खा सकता

लक्ष्मण रेखा सतसंग की हो तो

रावण कभी नहीं आ सकता


अब तो हर पल होता आभास है

गुरु सदा ही हमारे साथ है

जिसने जानी है महिमा गुरु की

उसका डूबा कभी न जहाज़ है


गुरु बचनों को रखना सँभाल के

इक इक वचन में गहरा राज़ है

जिसने जानी है महिमा गुरु की

उसका डूबा कभी न जहाज़ है


I Hope You Like गुरु बचनों को रखना सँभाल के Guru Ke Bachano Ko Rakhna Sambhal KeGuru Ji ka Bhajan bade mandir chattrapur wale guruji ke Latest bhajan. guruji beautiful bhajan,गुरु जी भजन,गुरु जी 2023.

Previous Post Next Post