हे प्रभु मुझे बता दो Hey Prabhu Mujhe Bata Do Charno Mein Kaise Aaun

Hey Prabhu Mujhe Bata Do Charno Mein Kaise Aaun

hindi bhajan lyrics

हे प्रभु मुझे बता दो चरणों में कैसे आऊँ

हे प्रभु मुझे बता दो

चरणों में कैसे आऊँ

माया के बंधनो से

छुटकार कैसे पाऊँ


हें प्रभु मुझे बता दो

चरणों में कैसे आऊँ 


ना जानु कोई पुजन

अज्ञानी हुँ मैं भगवन

करना कृपा दयालू

बंधन से छुट जाऊं


हें प्रभु मुझे बता दो

चरणों में कैसे आऊँ


मैं हुँ पतित स्वामी

तुम हो पतित पावन

अवगुण भरा ह्रदय है

इसे कैसे मैं दिखाऊँ


हें प्रभु मुझे बता दो

चरणों में कैसे आऊँ


अच्छा हूँ या बुरा हूँ

जैसा भी हूँ तुम्हारा

ठुकराओ ना मुझे अब

चरणों में सिर झुकाऊं


हें प्रभु मुझे बता दो

चरणों में कैसे आऊँ 


हे प्रभु मुझे बता दो

चरणों में कैसे आऊँ

माया के बंधनो से

छुटकार कैसे पाऊँ


हें प्रभु मुझे बता दो

चरणों में कैसे आऊँ

Previous Post Next Post