ले गुरु का नाम Le Guru Ka Nam

Le Guru Ka Nam 

ले गुरु का नाम


 ले गुरु का नाम

 ले गुरु का नाम

बंदे यही तो सहारा है

लें गुरु का नाम

बंदे यही तो सहारा है


ये जग का पालनहारा है

लें गुरु का नाम

बंदे यही तो सहारा है


तारीफ़ क्या करू,

उस दीन-दाता की,

द्‍यालु नाम है,

दीन दुखियो के


दामन को भर देना,

गुरु का काम है,

लाखो की तकदीर,


लाखो की तकदीर,

बस आपने संवारा है,

ये जग का पालनहारा है


क्या भरोसा है

इस जिंदगानी का

गुरु को याद कर

क्या सोचता है रे


अनमोल जीवन को

ना तू बर्बाद कर

सौप दे पतवार

सौप दे पतवार


फिर तो पास मे किनारा है

ये जग का पालनहारा है


यहा कौन है तेरा

क्या साथ जायेगा

गुरु का ध्यान कर

ये व्यर्थ है काया


धोके की है माया

गुरु का ध्यान कर

बनवारी नादान

ओ बनवारी नादान क्यू

तूने गुरु को बिसारा है

ये जग का पालनहारा है 


ले गुरु का नाम

बंदे यही तो सहारा है

लें गुरु का नाम

बंदे यही तो सहारा है


ये जग का पालनहारा है

लें गुरु का नाम

बंदे यही तो सहारा है 

Previous Post Next Post