Mere Sar Pe Sada Tera Hath Rahe Lyrics
मेरे सर पे सदा तेरा हाथ रहे
जिसने भी तेरे कदमो पे, सर को झुकाया है
मेरे शिरडी वाले बाबा तूने, गले से लगाया है
ओ बाबा तेरे कदमो पे, करता हूँ फरियाद मैं
सारे जहान ने ठुकराया, तो आया तेरे पास मैं
करुणा का सागर तूँ, दया का भंडार है
माँ की ममता तूँ ही, पिता का प्यार है
मेरे सर पे सदा तेरा हाथ रहे ॐ साईं राम
साईं बाबा तूँ हमेशा मेरे साथ रहे
मेरे सर पे सदा तेरा हाथ रहे ॐ साईं राम
साईं बाबा तूँ हमेशा मेरे साथ रहे
जैसे ज्योति प्रकाश दोनों साथ रहे
शिरडी वाले तूँ हमेशा मेरे पास रहे
ऐ मालिक जिसने भी तेरा, नाम ही लिया है
तूने उसका सारा, घर भर दिया है
अंधे को दिखाया तूने, लंगड़े को दौड़ाया है
उजड़ी हुई दुनियां तुने, फिर से बसाया है
मेरी नईया बीच में, किनारा चाहिए
ऐ बाबा मुझे बस, इतना सहारा चाहिए
अंधेरों में जैसे, चिराग रहे ॐ साईं राम
साईं बाबा तूँ हमेशा मेरे साथ रहे....
एक ही जगह साँचा, सारे संसार में
सब कुछ मिल जाता है, तेरे दरबार में
सोया हुआ नसीब, फिर से जाग जाता है
भूत प्रेत दुष्टों का, साया भाग जाता है
साजो सिकंदर, न दुनियां का कमाल दे
ऐ मालिक मेरी झोली में, इतना ही डाल दे
हो चाहे धन और दौलत, न पास रहे ॐ साईं राम
साईं बाबा तूँ हमेशा मेरे साथ रहे....
जिसको भी मेरे बाबा, तुझ पर ऐतबार है
उसके लिए तो हर दिन, मानो एक त्यौहार है
तूँ ही बाबा भोला है, तूँ ही बाबा मौला है
किसीने मसीहा तुझको तो किसी ने, नानक जी बोला है
तुझको आता देना बाबा, मुझको आता लेना
मेरे लिए बाबा बस, इतना ही कर देना
हो मेरे सर पे सदा, तेरा हाथ रहे ॐ साईं राम
साईं बाबा तूँ हमेशा मेरे साथ रहे....
जैसे ज्योति प्रकाश दोनों साथ रहे
शिरडी वाले तूँ हमेशा मेरे पास रहे