Pyara Saja Hai Darwar Bhavani Bhajan Navratri special bhajan. Durga bhajan प्यारा सजा है द्वार भवानी , vaishno mata ke bhajan lyrics.दोस्तों जैसा की आप जानते है नवरात्री के दिन चल रहे हैं, इस लिए हमने आपके लिए माता रानी जी का बहुत सुन्दर भजन इस लेख में शेयर किया है उम्मीद करता हूँ आपको ये भजन जरूर पसंद आएगा।
प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी लिरिक्स
प्यारा सजा है द्वार भवानी,
भक्तों की लगी है कतार भवानी
तेरे भक्तों की लगी है कतार भवानी॥
ऊँचे पर्वत भवन निराला
आके शीश नवावे संसार भवानी
शीश निवावे संसार भवानी
बड़ा प्यारा सजा है द्वार भवानी॥
जगमग जगमग ज्योत जगे है
तेरे चरणों में गंगा की धार भवानी
चरणों में गंगा की धार भवानी
तेरे भक्तों की लगी है कतार भवानी॥
लाल चुनरिया लाल लाल चूड़ा
गले लाल फूलों के सोहे हार भवानी
लाल फूलों के सोहे हार भवानी
बड़ा प्यारा सजा है द्वार भवानी॥
सावन महीना मैया झूला झूले
देखो रूप कंजको का धार भवानी
रूप कंजको का धार भवानी
बड़ा प्यारा सजा है द्वार भवानी॥
पल में भरती झोली खाली
तेरे खुले दया के भण्डार भवानी
खुले दया के भण्डार भवानी
तेरे भक्तों की लगी है कतार भवानी॥
लख्खा को है तेरा सहारा माँ
हम सब को है तेरा सहारा
करदे अपने सरल का बेडा पार भवानी
करदे सरल का बेडा पार भवानी
बड़ा प्यारा सजा है द्वार भवानी॥
बड़ा प्यारा सजा है द्वार भवानी
भक्तों की लगी है कतार भवानी
तेरे भक्तों की लगी है कतार भवानी॥