Sai Baba Mere Ghar Bhi Aana Lyrics

 Sai Baba Mere Ghar Bhi Aana Lyrics

साईं बाबा मेरे घर भी आना


साईं बाबा मेरे घर भी आना

साईं बाबा मेरे घर भी आना

आके मुझको भी दर्श दिखाना

साईं बाबा मेरे घर भी आना


इन अखियो की प्यास बुजाना

आके मुझको भी दर्श दिखाना

साईं बाबा मेरे घर भी आना


बैठी हु राहो में नजरे बिछाए

कौन सी घडी में बाबा तू आ जाए

इन नैनो को न तरसाना


आके मुझको भी दर्श दिखाना

साईं बाबा मेरे घर भी आना


मन मंदिर में तुम को बसाया

ध्यान तुम्हारा मैंने लगाया

मेरा गाये है मन ये दीवाना


आके मुझको भी दर्श दिखाना

साईं बाबा मेरे घर भी आना


मैं तो तेरी बनी हु पुजारन

रंग लिया तेरे रंग में ये मन

मुझे भाये नही ये जमाना


आके मुझको भी दर्श दिखाना

साईं बाबा मेरे घर भी आना


अपना घर आँगन ये सजाया 

तेरे नाम का दीपक जलाया

धीरान कहे करुना वसाना


आके मुझको भी दर्श दिखाना

साईं बाबा मेरे घर भी आना

Previous Post Next Post