साईं भजन लिरिक्स Sai Bhajan Lyrics in Hindi

 Sai Bhajan Lyrics in Hindi

साईं भजन लिरिक्स


 साईं भजन लिरिक्स 

जनम जनम का साथ है

हमारा तुम्हारा, तुम्हारा हमारा

करेंगे सेवा हर जीवन में

पकड़ो हाथ हमारा


जनम जनम का साथ है

हमारा तुम्हारा, तुम्हारा हमारा


जब भी जनम मिलेगा सेवा करेंगे तेरी

करते हैं तुमसे वादा शरण रहे तेरी


हर जीवन में बन कर 

साथी देना साथ हमारा

जनम जनम का साथ है

हमारा तुम्हारा, तुम्हारा हमारा


दुनियाँ बनाने वाले ये सब तेरी माया

सूरज चाँद सितारे सब कुछ तूने बनाया

फस न जाऊँ माया में आशीर्वाद तुम्हारा


जनम जनम का साथ है

हमारा तुम्हारा, तुम्हारा हमारा


जब से होश संभाला तब से हमने जाना

तेरी भक्ति ना मिले जीवन व्यर्थ गवाना

बनवारी इंसान जगत में फिरता मारा मारा


जनम जनम का साथ है,

हमारा तुम्हारा, तुम्हारा हमारा,

Previous Post Next Post