Sai Ram Sai Shyam Dukh Bhanjan Tero Nam

Sai Ram Sai Shyam Dukh Bhanjan Tero Nam

साई राम साई श्याम दुःख भंजन तेरो नाम


 साई राम साई श्याम दुःख भंजन तेरो नाम 

ॐ जय साईनाथ जय साईनाथ 

आदि ऩा अंत तुम्हारा 

तुम्हे श्रद्धा नमन हमारा


धरती पर रहकर प्रभु तुमने

तन अंबर तक विस्तारा ।

ॐ जय साईनाथ जय साईनाथ 

आदि ऩा अंत तुम्हारा 

तुम्हे श्रद्धा नमन हमारा


साई राम साई श्याम, 

दुःख भंजन तेरौ नाम ।

हे साई नाथ तेरे आने से हुआ ,

धन्य ये धरती धाम धाम ।

ॐ जय साईनाथ जय साईनाथ 

आदि ऩा अंत तुम्हारा 

तुम्हे श्रद्धा नमन हमारा


ईश्वरीय आलोक लिए, 

प्रभु मानव रूप धरे हो ।

चमत्कार ही चमत्कार से, 

तुम संपूर्ण भरे हो ।

सौभाग्य जुड़े तब दर्शन का 

सौभाग्य मीले सुखकारा ॥

ॐ जय साईनाथ जय साईनाथ , 

आदि ऩा अंत तुम्हारा, 

तुम्हे श्रद्धा नमन हमारा ।

धरती पर रहकर प्रभु तुमने 

तन अंबर तक विस्तारा 

ॐ जय साईनाथ जय साईनाथ 

आदि ऩा अंत तुम्हारा 

तुम्हे श्रद्धा नमन हमारा ।


हम तो तुमसे जुड़कर बैठे, 

नाते दुनिया वाले ।

रूप विराट दिखाकर तुमने 

मन अचरज मै ड़ाले ।

साईं नाथ हमे फिर लोटा दो, 

वही सहज रूप मनहारा ॥

ॐ जय साईनाथ जय साईनाथ 

आदि ऩा अंत तुम्हारा 

तुम्हे श्रद्धा नमन हमारा ।

धरती पर रहकर प्रभु तुमने 

तन अंबर तक विस्तारा ।

ॐ जय साईनाथ जय साईनाथ 

आदि ऩा अंत तुम्हारा 

तुम्हे श्रधा नमन हमारा ।

Post a Comment

Previous Post Next Post