Sai Ram Sai Shyam Dukh Bhanjan Tero Nam
साई राम साई श्याम दुःख भंजन तेरो नाम
ॐ जय साईनाथ जय साईनाथ
आदि ऩा अंत तुम्हारा
तुम्हे श्रद्धा नमन हमारा
धरती पर रहकर प्रभु तुमने
तन अंबर तक विस्तारा ।
ॐ जय साईनाथ जय साईनाथ
आदि ऩा अंत तुम्हारा
तुम्हे श्रद्धा नमन हमारा
साई राम साई श्याम,
दुःख भंजन तेरौ नाम ।
हे साई नाथ तेरे आने से हुआ ,
धन्य ये धरती धाम धाम ।
ॐ जय साईनाथ जय साईनाथ
आदि ऩा अंत तुम्हारा
तुम्हे श्रद्धा नमन हमारा
ईश्वरीय आलोक लिए,
प्रभु मानव रूप धरे हो ।
चमत्कार ही चमत्कार से,
तुम संपूर्ण भरे हो ।
सौभाग्य जुड़े तब दर्शन का
सौभाग्य मीले सुखकारा ॥
ॐ जय साईनाथ जय साईनाथ ,
आदि ऩा अंत तुम्हारा,
तुम्हे श्रद्धा नमन हमारा ।
धरती पर रहकर प्रभु तुमने
तन अंबर तक विस्तारा
ॐ जय साईनाथ जय साईनाथ
आदि ऩा अंत तुम्हारा
तुम्हे श्रद्धा नमन हमारा ।
हम तो तुमसे जुड़कर बैठे,
नाते दुनिया वाले ।
रूप विराट दिखाकर तुमने
मन अचरज मै ड़ाले ।
साईं नाथ हमे फिर लोटा दो,
वही सहज रूप मनहारा ॥
ॐ जय साईनाथ जय साईनाथ
आदि ऩा अंत तुम्हारा
तुम्हे श्रद्धा नमन हमारा ।
धरती पर रहकर प्रभु तुमने
तन अंबर तक विस्तारा ।
ॐ जय साईनाथ जय साईनाथ
आदि ऩा अंत तुम्हारा
तुम्हे श्रधा नमन हमारा ।
Post a Comment