Sare Teerath Dham Apke Charno Mein Lyrics, सारे तीर्थ धाम आपके चरणो में Bade mandir bhajan गुरु जी भजन,गुरु जी 2023 भजन. chattrpur wale Guru ji bhajan.
सारे तीर्थ धाम आपके चरणो में
सारे तीर्थ धाम आपके चरणो में
हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणो में
हृदय में माँ गौरी लक्ष्मी
कंठ शारदा माता है
जो भी मुख से वचन कहें
वो वचन सिद्ध हो जाता है
हैं गुरु ब्रह्मा, हैं गुरु विष्णु
हैं शंकर भगवान आपके चरणो में
हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणो में
जनम के दाता मात पिता हैं
आप करम के दाता हैं
आप मिलाते हैं ईश्वर से
आप ही भाग्य विधाता हैं
दुखिया मन को रोगी तन को,
मिलता है आराम आपके चरणो में
हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणो में
निर्बल को बलवान बना दो
मूर्ख को गुणवान प्रभु
देवकमल और वंसी को भी
ज्ञान का दो वरदान गुरु
हे महा दानी हे महा ज्ञानी
रहूँ मैं सुबहो-शाम आपके चरणो में
हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणो में
कर्ता करे ना कर सके
पर गुरु किए सब होये
सात द्वीप नौ खंड मे
मेरे गुरु से बड़ा ना कोए
सब धरती कागज़ करूँ
लेखनी सब वनराय
समुद्र को स्याही
पर गुरु गुण लिख्यो ना जाए
सारे तीर्थ धाम आपके चरणो में
हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणो में