Tere Darbar Main Maiya Khushi Milti Hai तेरे दरबार में मैया ख़ुशी मिलती है

Tere Darbar Main Maiya Khushi Milti Hai Lyrics तेरे दरबार में मैया ख़ुशी मिलती है. Bhajan Lakhveer singh Lakh द्वारा गाया गया माता रानी का भजन है जिसे नवरात्री के नो दिनों में मंदिर यान घर में गाया जाता है. इस लेख में भजन  Tere Darbar Main Maiya Khushi Milti Hai का लिरिक्स दिया गाया है।


तेरी छाया में, तेरे चरणो में

मगन हो बैंठू तेरे भक्तो में


तेरे दरबार में मैया ख़ुशी मिलती है

तेरे दरबार में मैया ख़ुशी मिलती है


जिंदगी मिलती है,

रोतो को हंसी मिलती है

तेरे दरबार में


एक अजब सी मस्ती

तन मन पे छाती है

हर एक जुबा तेरे

ओ मैया गीत गाती है


बजते सितारों से, मीठी पुकारो से

बजते सितारों से, मीठी पुकारो से

गूंजे जहा सारा तेरे ऊँचे जयकरो से


मस्ती में झूमें, तेरा दर चूमे

तेरे चारो तरफ दुनिया ये घूमे

ऐसी मस्ती भी भला क्या,


कही मिलती है

जिंदगी मिलती है

रोतो को हंसी मिलती है

तेरे दरबार में


ओ मेरी शेरो वाली माँ

तेरी हर बात अच्छी है


करणी की पुरी है, माता मेरी सच्ची है

सुख दुःख बताती है,अपना बनाती है

सुख दुःख बताती है,अपना बनाती है


मुश्किल में हो बच्चे तो

माँ ही काम आती है


रक्षा करती है भक्त अपने की

बात सच्ची करती उनके सपनो की

सारी दुनिया की दौलत,


यही मिलती है

जिंदगी मिलती है

रोतो को हंसी मिलती है

तेरे दरबार में


रोता हुआ आये जो

हंसता हुआ जाता है

मन की मुरादों को

वो पाता हुआ जाता है


किस्मत के मारो को

रोगी बीमारो को

किस्मत के मारो को


रोगी बीमारो को

कर दे भला चंगा मेरी माँ

अपने दुलारो को


पाप कट जाये चरण छूने से

महकती है दुनिया मां के धुने से

फिर तु माँ ऐसी, कभी क्या


कहीं मिलती है

जिंदगी मिलती है

रोतो को हंसी मिलती है

तेरे दरबार में


तेरे दरबार में मैया ख़ुशी मिलती है

तेरे दरबार में मैया ख़ुशी मिलती है

Post a Comment

Previous Post Next Post