Thoda Dhyan Laga Sai Daude Chale Aayenge

Thoda Dhyan Laga Sai Daude Chale Aayenge

थोड़ा ध्यान लगा साईं दौड़े दौड़े आएंगे


थोड़ा ध्यान लगा साईं दौड़े दौड़े आएंगे 

थोड़ा ध्यान लगा

साईं दौड़े दौड़े आएंगे

तुझे गले से लगाएंगे


अखियाँ मन की खोल

तुझको दर्शन वो कराएंगे

तुझे गले से लगाएंगे


हैं राम रमिया वो

हैं कृष्ण कन्हैया वो


वही मेरा साईं है

सत्कर्म राहों पे चलना सीखाते वो

वही जगदीश हैं


प्रेम से पुकार तेरे पाप को जलाएंगे

तुझे गले से लगाएंगे

थोड़ा ध्यान लगा.


किरपा की छाया में 

बिठाएंगे तुझको

कहाँ तुम जावोगे


उनकी दया दृष्टि जब जब पड़ेगी 

तुम यह भव तर जावोगे

ऐसा है विशवास मन में ज्योत जगायेंगे

तुझे गले से लगाएंगे

थोड़ा ध्यान लगा


मुनिओं ने ऋषिओं ने

गुरु शिष्य महिमा का

किया गुणगान है

साईं के चरणो में


झुकती सकल सृष्टि

झुके भगवान है

महिमा है अपार


सत्य की राह वो दिखलाएंगे

तुझे गले से लगाएंगे

थोड़ा ध्यान लगा


Post a Comment

Previous Post Next Post