Tujhe Na Dekhu Toh Chain Lyrics - Pawan Singh

Tujhe Na Dekhu Toh Chain Lyrics पवन सिंह द्वारा गाया गया नवीनतम भोजपुरी गाना। तुझे ना देखु तो चेन गीत का वीडियो कल्पना पटवारी पर फिल्माया गया है । जबकि इस गाने के बोल रौशन सिंह विश्वास ने लिखे हैं।

Tujhe Na Dekhu Toh Chain Lyrics

छुप छुप के काहे तु निहारेल
नजरी से बान हमके मारेल
हो.. छुप छुप के काहे तु निहारेल
नजरी से बान हमके मारेल

तोहरा से दूर होके
जियल जाता नहीं
तुझे ना देखु तो चैन हाय
तुझे ना देखु तो चैन
मुझे आता नहीं है
एक तेरे सिवा कोई
और मुझे भाता नहीं है

याद में तू , ख्वाब में तू ,
सांस में तू
हमरा हर एहसास में तू
अईसे ना मीठी मीठी बोलिया से
गोलिया दागल कर!
बन के चकोरा मोरा
पीछे पीछे बाबू
जनि लागल कर

दिल के हाल का बा
अब कहाता नहीं
तुझे ना देखु तो चैन
तुझे ना देखु तो चैन
मुझे आता नहीं है
एक तेरे सिवा कोई और
मुझे भाता नहीं है

खाके कसम कहिले
हम तोहरा बिना
दूर अब रौशन पवन रही ना
कईसे विश्वास तोहपे करी हो
डर लागेला
हमरी उमर लड़िकईया हो
मन भागेला

प्यार में केहू अईसे तड़पाता नहीं
तुझे ना देखु तो चैन
तुझे ना देखु तो चैन
मुझे आता नहीं है
एक तेरे सिवा कोई और
मुझे भाता नहीं है

Previous Post Next Post