Durga bhajan lyrics in hindi नवरात्री के दिन ही होते है जब हर एक भगत अपने मन की मुराद को पूरा करने के लिए माता की शरण में जाता है , इसके लिए जरुरत होती है माता के भजनो को मन ही मन गुण गुनाना इस जरुरत को पूरा करने के लिए हम लेकर आएं है माता के भजनो का लिरिक्स . आज इस पेज में आप पड़ोगे मुकेश जी का सबसे मशहूर भजन जरा फूल बिछा दो आँगन में भजन का लिरिक्स.
जिन माता भगति हृदय नहीं अणि जीवित सव समान सोई प्राणी , दोस्तों अगर माता भजन लिरिक्स सर्च कर रहे है तो हमारी वेबिते में आपको माता रानी के भजनो के लेटेस्ट लिरिक्स और वीडियो देखने को मिलेंगे जिन्हे आप अपने दोतो रिश्तेदारों के साथ व्हाट्सप्प पर शेयर करें .
जरा फूल बिछा दो आँगन में
जरा फूल बिछा दो आँगन में
मेरी मैया आने वाली है
मेरी मैया आने वाली है
मेरी मैया आने वाली है
जरा फूल बिछा दो आंगन में
मेरी मैया आने वाली है।
कोई मैया की पायल लाओ
कोई मैया के बिछुए लाओ
सब मैया की जयकार करो
मेरी मैया आने वाली है
जरा फूल बिछा दो आंगन में
मेरी मैया आने वाली है।
कोई मैया के कंगन लाओ
कोई मैया की चूड़ी लाओ
सब मैया की जयकार करो
मेरी मैया आने वाली है
जरा फूल बिछा दो आंगन में
मेरी मैया आने वाली है।
कोई मैया के कुंडल लाओ
कोई मैया के झुमके लाओ
सब मैया की जयकार करो
मेरी मैया आने वाली है
जरा फूल बिछा दो आंगन में
मेरी मैया आने वाली है।
कोई हलवा पूरी ले आओ
कोई ध्वजा नारियल ले आओ
सब मैया की जयकार करो
मेरी मैया आने वाली है
जरा फूल बिछा दो आंगन में
मेरी मैया आने वाली है।
जरा फूल बिछा दो आँगन में
मेरी मैया आने वाली है
मेरी मैया आने वाली है
मेरी मैया आने वाली है
जरा फूल बिछा दो आंगन में
मेरी मैया आने वाली है।