भर दो झोली मेरी शेरोवाली Bhar Do Jholi Meri SheranWali

Bhar Do Jholi Meri SheranWali Lyrics

1 )...भर दो झोली मेरी शेरोवाली 

भर दो झोली मेरी शेरोवाली 

लौट कर मै ना जाउंगी खाली 


तुम्हारी भक्ति से जमाना क्या नही पाता 

कोई भी दर से खाली मांगने वाला नही जाता 

भर दो झोली मेरी शेरोवाली 

लौट कर मै ना जाउंगी खाली 


तुम ज़माने के मुख़्तार हो मैया जी 

बेकसों की मदतगार हो मैया जी 

सबकी सुनती हो अपने हो या गैर हो 

तुम गरीबो की  दाता हो मैया जी 

लौट कर मै ना जाउंगी खाली 

लौट कर मै ना जाउंगी खाली 


हम है रंजो मुसीबत के मारे हुए 

सबसे मुश्किल में है हारे हुए 

शेरावाली जरा हमको भी भिक दो 

दरपे आए है झोली पसारे हुए 

भर दो झोली मेरी शेरोवाली 

लौट कर मै ना जाउंगी खाली 


2 )...भर दे झोली मेरी भी शेरावाली

भर दे झोली मेरी भी शेरावाली

तेरे दर से ना जाऊंगा खाली

बनादे बिगड़ी मेरी भी मेहरो वाली

तेरे दर से ना जाऊंगा खाली


मै मुक्कदर का मारा हु माता

अपने चरणों से मुझको लगा लो

दरबदर मै भटकने लगा हु

दम निकल जायेगा माँ बचालो

दम निकल जायेगा माँ बचालो

करदे मुखड़े पे मेरे भी लाली

तेरे दर से ना जाऊंगा खाली


भर दे झोली मेरी भी शेरावाली

तेरे दर से ना जाऊंगा खाली


मुझको मिलते है हर मोड़ पे माँ

दिल तोड़ने वाले इस जहाँ में

टुटके मै बिखर सा गया हु

आ गया हु कहा से कहा मै

करदे कृपा हे माँ शेरोवाली

तेरे दर से ना जाऊंगा खाली


भर दे झोली मेरी भी शेरावाली

तेरे दर से ना जाऊंगा खाली


ब्रम्हा विष्णु महादेव हारे तो

महिषासुर को मिटाती हो मैया

शहस्त्र बाहू बढे जब भी पापी

दुर्गे काली हो जाती हो मैया

कष्ट मेरे भी माँ हरने वाली

तेरे दर से ना जाऊंगा खाली


भर दे झोली मेरी भी शेरावाली

तेरे दर से ना जाऊंगा खाली


3)...भर दो झोली मेरी मैया

 दर पे तेरे झोली लेके आया हूँ 

भरदो झोली भर दो झोली 

भर दो झोली मेरी मैया


सुना सब के दुःख गम मिटा ती हो मैया

खाली झोली लेकर दर पे मैं भी आया हूँ 

भरदो झोली भर दो झोली 

भर दो झोली मेरी मैया


दर पे तेरे आते जाते किस्मत बदल दी

दर पे आके रेहने को जी चाहता है

भरदो झोली भर दो झोली 

भर दो झोली मेरी मैया


चुनरी है तेरी मैया सितारों भरी,

तेरी मेहरबानी सी बदले गी जिन्दगी

भरदो झोली भर दो झोली 

भर दो झोली मेरी मैया

Video भर दो झोली मेरी शेरोवाली

Previous Post Next Post