Hamko Tumse Lyrics Hindi – Latest hindi song sung by Jubin Nautiyal and song Humko Tumse written by Rocky Khanna.
Hamko Tumse Pyar Hai Kitna Credits
Song – Humko Tumse
Singer – Jubin Nautiyal
Music : Rocky – Jubin
Lyrics – Rocky Khanna
Humko Tumse Lyrics
हमको तुमसे प्यार है
कितना कैसे हैं हम समझायेंगें
हमको तुमसे प्यार है
कितना कैसे हैं हम समझायेंगें
सिमटे हुए से मिल रे राही
तुमको सदा ही चाहेंगें
क्या रखा है और इस दिल में
कैसे बतलायेंगें
दिल को चीयर के अपना दिखा दें
तुम जो कहो मर जायेंगे
हमको तुमसे प्यार है
कितना कैसे हैं हम समझायेंगें
तू जो कहे तो दुनिया भुला दें
ये भी तूं आजमा ले
शिदत इतनी मेरी वफ़ा में
तेरा भी दिल पिघला दे
क्या मकसद है और इस दिल को
कितना सताओगे
तुम न मिले तो करते हैं वादा
फिर न किसी को चाहेंगे
हमको तुमसे प्यार है
कितना कैसे हैं हम समझायेंगें
हमको तुमसे प्यार है
कितना कैसे हैं हम समझायेंगें
तूं जो न हो तो तुमसे आखिर
कैसे हम कह पाएंगे
इतनी बेचैन आखिर
कैसे दिल बहलायें
आग लगी है जो इस दिल में
कैसे हम बुझाएंगे
रोशन रहे तेरी दुनिया
तेरे लिए जल जायेंगे
हमको तुमसे प्यार है
कितना कैसे हैं हम समझायेंगें
इतनी जालिम हैं तेरी यादें
हस्ते हस्ते रुला दे
तुझसे कटे दिन तुझसे ही रातें
कैसे हम ये भुला दें
कतरा कतरा और इस दिल को
कितना रुलाओगे
तोड़ दिया ये दिल जो तुमने
फिर भी तुमको चाहेंगे
हमको तुमसे प्यार है
कैसे हैं हम समझायेंगें