हे गिरधर गोपाल श्याम He Girdhar Gopal Shayam

 Krishna Bhajan  Hey Girdhar Gopal Shyam. भगवान कृष्ण जी के लिखे  हुए  भजन अपनी मात्र भाषा हिंदी में पड़ें और शेयर करें . He Girdhar Gopal bhajan written by Jai Shankar Chaudhry, and sining by Saurabh.

 

He Girdhar Gopal Shayam

 

हे गिरधर गोपाल श्याम

 तू आजा मेरे आँगना

माखन मिसरी तुझे खिलाओ

और झुलाऊँ पालना

छोटे छोटे हाथ में तेरे

बंशी आज सजा दूँ मैं

मोर मुकुट अपने हाथों

से तेरे सिर पे बांधू मैं

खेलन को तोहे देउँ खिलौना

आजा रे मनमोहना

माखन मिसरी तुझे खिलाओ

और झुलाऊँ पालना

चन्दन चौकी सजी है थाली,

भोग लगा ले भाव से

दूध-मलाई मटकी भरी है,

खाले मेरे हाथ से

कब से बाट निहारूं तेरी,

और मोहे तरसाव ना

माखन मिसरी तुझे खिलाओ

और झुलाऊँ पालना

मैं तो अर्जी करूँ रे कन्हैयाँ ,

आगे तेरी मरजी है

आना हो तो आ साँवरिया ,

फिर क्यों करता देरी है

मुरली की या तान सुनाजा

चाल ना टेढ़ी चाल ना

माखन मिसरी तुझे खिलाओ

और झुलाऊँ पालना

धन्ना जाट ने तुझे पुकारा,

 रूखा सूखा खाया तू

करमा बाई लाई खीचड़ो,

रूचि रूचि भोग लगाया तू

मेरी बार क्यों रूठ के बैठा ,

भाई ना मेरी भावना

माखन मिसरी तुझे खिलाओ

और झुलाऊँ पालना

Previous Post Next Post