एकादशी में गाया जाने वाला विष्णु भगवान का सबसे मधुर भजन, इस भजन को और कार्तिक मास और तुलसी पूजन में भी गाया जाता है।
Hey Vishnu Ji Naman Tumhe Lyrics
हे विष्णु जी नमन जी तुम्हे
उपकार बड़ा ही तुम्हारा
करते हैं बारंबार
हे विष्णु जी नमन जी तुम्हे
तुम हो पालन हार
उपकार बड़ा ही तुम्हारा
करते हैं बारंबार
हे विष्णु जी नमन जी तुम्हे
तुम हो पालन हार
आप ही जानो विष्णु जी
कैसे संसार चलते हो
जो भुला भटका होता
उसको सही राह दिखते हो
आप ही जानो विष्णु जी
कैसे संसार चलते हो
जो भुला भटका होता
उसको सही राह दिखाते हो
तुमको पूजे दुनिया का
तुमको पूजे दुनिया का
हर घर और परिवार
हर घर और परिवार
हे विष्णु जी नमन जी तुम्हे
तुम हो पालन हार
हे विष्णु जी नमन जी तुम्हे
तुम हो पालन हार
पाप बड़ा धरती पे तुमने
कितने अवतार लिए
भगतो के संकट हरने को
दुष्टो का संघार किए
पाप बड़ा धरती पे तुमने
कितने अवतार लिए
भगतो के संकट हरने को
दुष्टो का संघार किए
तुमसे न जीता कोई
तुमसे न जीता कोई
मानी है सबने हार
मानी है सबने हार
हे विष्णु जी नमन जी
तुम्हे तुम हो पालन हार
हे विष्णु जी नमन जी
तुम्हे तुम हो पालन हार
राम कृष्ण सत्य नारायण
रूप में पूजे जाते हो
एक है शक्ति रूप हैं कितने
लीला गजब दिखाते हो
राम कृष्ण सत्य नारायण
रूप में पूजे जाते हो
एक है शक्ति रूप हैं कितने
लीला गजब दिखाते हो
हे लक्ष्मी जी के स्वामी हे
लक्ष्मी जी के स्वामी
लीला है अपरम्पार
हे विष्णु जी नमन जी तुम्हे
तुम हो पालन हार
हे विष्णु जी नमन जी तुम्हे
तुम हो पालन हार
आपको जो भी पूजता है
मां लक्ष्मी खुश हो जाती है
आपके सच्चे भगत को
सारी खुशियां मिल जाती हैं
अपने भगतों का हरी तुम
अपने भगतों का हरी तुम
कर देते हो उधार
हे विष्णु जी नमन जी तुम्हे
तुम हो पालन हार
हे विष्णु जी नमन जी तुम्हे
तुम हो पालन हार