Shri Khatu Shyam ji Ki Arti Lyrics in Hindi English. खाटू श्याम जी की आरती को तारा देवी जी ने अपनी मधुर आवाज़ से शुशोभित किया है। .खाटू श्याम जी की आरती में संगीत विकाश कुमार जी द्वारा दिया गया है ।
खाटू श्याम जी की आरती Lyrics
ॐ जय श्री श्याम हरे, बाबा जय श्री श्याम हरे
खाटू धाम विराजत अनुपम रूप धरे
ॐ जय श्री श्याम हरे
रतन जड़ित सिहासन सिर पर चंबर डोरे
तन केसरिया बागो , कुण्डल श्रवण पड़े
ॐ जय श्री श्याम हरे
गल पुष्पों की माला सिर पर मुकुट धरे
खेवट घूप अग्नि पर दीपक ज्योति जले
ॐ जय श्री श्याम हरे
मोदक खीर चूरमा सुवर्ण थाल भरे
सेवक भोग लगावत सेवा नित्य करे
ॐ जय श्री श्याम हरे
झांझ कटोरा और घड़ियाल शंख मृदंग धुरे
भगत आरती गावे जय जयकार करे
ॐ जय श्री श्याम हरे
जो ध्यावे फल पावे सब दुःख से उबरे
सेवक जन निज मुख से, श्री श्याम श्याम उचरे
ॐ जय श्री श्याम हरे
श्री श्याम विहारी जी की आरती, जो कोई नित्य नर गावे
कहत भगत जन, मन वांछित फल पावे
ॐ जय श्री श्याम हरे
तन मन धन सब कुछ है
तेरा हो बाबा सब कुछ है तेरा
तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा
ॐ जय श्री श्याम हरे
जय श्री श्याम हरे बाबा जय श्री श्याम हरे
निज भगतों के तुमने पूरन काज करे
ॐ जय श्री श्याम हरे
Shri Khatu Shyam Arti Video