मैं तो आई वृन्दावन धाम Main To Ayi Virndavan Dham

Main To Ayi Virndavan Dham Lyrics

 मैं तो आई वृन्दावन धाम

मैं तो आई वृन्दावन धाम


किशोरी तेरे चरनन में 

किशोरी तेरे चरनन में

श्री राधे तेरे चरनन में 


ब्रिज वृन्दावन की महारानी

मुक्ति भी जहाँ भरती पानी 


तेरे चरन पड़े चारो धाम

किशोरी तेरे चरनन में


मैं तो आई वृन्दावन धाम

किशोरी तेरे चरनन में 


किशोरी तेरे चरनन में

श्री राधे तेरे चरनन में 


करो कृपा की कोर श्री राधे

दीन जनन की ओर श्री राधे 


मेरी विनती है आठो याम

किशोरी तेरे चरनन में 


मैं तो आई वृन्दावन धाम

किशोरी तेरे चरनन में 


किशोरी तेरे चरनन में

श्री राधे तेरे चरनन में 


बांके ठाकुर की ठकुरानी

वृन्दावन जिनकी रजधानी 


तेरे चरण दबवात श्याम

किशोरी तेरे चरनन में 


मैं तो आई वृन्दावन धाम

किशोरी तेरे चरनन में 


किशोरी तेरे चरनन में

श्री राधे तेरे चरनन में 


मुझे बनो लो अपनी दासी

चाहत नित ही महल खवासी 


मुझे और ना जग से काम

किशोरी तेरे चरण में 


मैं तो आई वृन्दावन धाम

किशोरी तेरे चरनन में 


किशोरी तेरे चरनन में

श्री राधे तेरे चरनन में 

Previous Post Next Post