मेरी तुलसी के गमले पे ॐ लिखा है Meri Tulsi Ke Gamle Pe OM Likha Hai

Meri Tulsi Ke Gamle Pe OM Likha Hai 

कार्तिक मास भजन लिरिक्स 

मेरी तुलसी के गमले पे ॐ लिखा है

 मेरी तुलसी के गमले पे ॐ लिखा है , 

ॐ लिखा है हरिओम लिखा है।


मेरी तुलसी के गमले पे ॐ लिखा है 

ॐ लिखा है हरिओम लिखा है।


तुलसी पूजन को ब्रह्माजी आये

ब्रह्माजी आये संग ब्राह्मणी को लाये।


तुलसी पूजन को ब्रह्माजी आये

ब्रह्माजी आये संग ब्राह्मणी को लाये। 


वेदो के बीच में ऊं लिखा है

ओम लिखा है  हरिओम लिखा है।


मेरी तुलसी के गमले पे ॐ लिखा है 

ॐ लिखा है हरिओम लिखा है।


तुलसी पूजन को रामजी आये

रामजी आये सँग सीता मां को लाये।


तुलसी पूजन को रामजी आये

रामजी आये सँग सीता मां को लाये। 


उनके धनुष के बीच में ओम लिखा है

ओम लिखा है हरिओम लिखा है।


मेरी तुलसी के गमले पे ॐ लिखा है

ॐ लिखा है हरिओम लिखा है।


तुलसी पूजन को कृण्णाजी आये

कृष्णाजी आये संग राधा को लाये ।


तुलसी पूजन को कृण्णाजी आये

कृष्णाजी आये संग राधा को लाये ।


उनकी वंशी के बीच में ओम लिखा है

ओम लिखा है हरिओम लिखा है।


मेरी तुलसी के गमले पे ॐ लिखा है 

ॐ लिखा है हरिओम लिखा है।


तुलसी पूजन को भोले जी आये

भोले जी आये संग गौरा को लाये। 


भोले की डमरू पर ओम लिखा है

ओम लिखा है हरिओम लिखा है।


मेरी तुलसी के गमले पे ॐ लिखा है 

ॐ लिखा है हरिओम लिखा है।


तुलसी पूजन को विष्णुषी आये

विष्णु जी आये संग लक्ष्मी को लाये।


तुलसी पूजन को विष्णुषी आये

विष्णु जी आये संग लक्ष्मी को लाये। 


विष्णु के चक्र पे ओम लिखा है

ओम लिखा है हरिओम लिखा है।


मेरी तुलसी के गमले पे ॐ लिखा है

ॐ लिखा है हरिओम लिखा है।


तुलसी पूजन को गणपत आये

गणपत जी आये सँग रिद्धि सिद्धि लाये। 


गनपत की पुस्तक पर ओम लिखा है

ओम लिखा है हरिओम लिखा है।


मेरी तुलसी के गमले पे ॐ लिखा है 

ॐ लिखा है हरिओम लिखा है।

Tulsi Mata Bhajan Video

Previous Post Next Post