मुझे चरणों से लगाले Mujhe Charno se Laga le Mere shyam

mujhe charno se lga le mere shyam murli vaale Lyrics

 मुझे चरणों से लगा ले मेरे श्याम मुरली वाले

मुझे चरणों से लगाले मेरे श्याम मुरली वाले

मुझे चरणों से लगाले मेरे श्याम मुरली वाले


मेरी स्वांस स्वांस में तेरा  है नाम मुरली वाले

मेरी स्वांस स्वांस में तेरा  है नाम मुरली वाले

मुझे चरणों से लगा ले मेरे श्याम मुरली वाले


भक्तों की तुमने कान्हा विपदा है टारी,

मेरी भी बांह थामो आ के बिहारी।


बिगड़े बनाए तुमने हर काम मुरली वाले॥

मुझे चरणों से लगा ले मेरे श्याम मुरली वाले


पतझड़ है मेरा जीवन, बन के बहार आजा,

सुन ले पुकार कान्हा बस एक बार आजा।


बैचैन मन के तुम्ही आराम मुरली वाले॥

मुझे चरणों से लगा ले मेरे श्याम मुरली वाले


तुम हो दया के सागर, जन्मों की मैं हूँ प्यासी,

दे दो जगह मुझे भी चरणों में बस ज़रा सी।


सुबह तुम्ही हो, तुम्ही ही मेरी श्याम मुरली वाले॥

मुझे चरणों से लगा ले मेरे श्याम मुरली वाले


मेरी स्वांस स्वांस में तेरा है नाम मुरली वाले॥

मुझे चरणों से लगा ले मेरे श्याम मुरली वाले

Previous Post Next Post