ना मैं मीरा ना मैं राधा Na Mai Meera N a Mai Radha

Na Mai Meera N a Mai Radha Lyrics

 ना मैं मीरा ना मैं राधा

 ना मैं मीरा ना मैं राधा

फिर भी श्याम को पाना है

 ना मैं मीरा ना मैं राधा

फिर भी श्याम को पाना है


पास मेरे तो कुछ भी नहीं है

चरणों में शीश झुकना है

न मैं मीरा न मैं राधा


जब से तेरी सूरत देखि

कुसुम प्रेम की मूरत देखि

जब से तेरी सूरत देखि

कुसुम प्रेम की मूरत देखि


अपना तुझे बनाना है

न मैं मीरा न मैं राधा

फिर भी श्याम को पाना है

न मैं मीरा न मैं राधा


जप तप साधन कुछ न जानू

अपनी लगन को सब कुछ मानु

जप तप साधन कुछ न जानू

अपनी लगन को सब कुछ मानु


दिल का दर्द सुनाना है

न मैं मीरा न मैं राधा

फिर भी श्याम को पाना है

न मैं मीरा न मैं राधा


जनम जनम से भूली तुमको

अब जाकर हूँ जानी तुमको

जनम जनम से भूली तुमको

अब जाकर हूँ जानी तुमको


अब ना तुम्हे भुलाना है

न मैं मीरा न मैं राधा

फिर भी श्याम को पाना है

न मैं मीरा न मैं राधा


दासी तेरी शरण में आई

लगन मिलन की मन में समाई

दासी तेरी शरण में आई

लगन मिलन की मन में समाई


प्रेम की भेट चढ़ाना है

न मैं मीरा न मैं राधा

फिर भी श्याम को पाना है

न मैं मीरा न मैं राधा


ना मैं मीरा ना मैं राधा

फिर भी श्याम को पाना है

ना मैं मीरा ना मैं राधा

फिर भी श्याम को पाना है


पास मेरे तो कुछ भी नहीं है

चरणों में शीश झुकना है

न मैं मीरा न मैं राधा

Previous Post Next Post