Navratri Special Bhajan Lyrics mata bhajan lyrics - टॉप 5 माता भजन लिरिक्स , नवरात्री स्पेशल माता भजन लिरिक्स हिंदी में. सबसे प्यारे प्यारे माता रानी के भजनो का संग्रह सिर्फ हमारे वेबसाइट में है . दोस्तों हम आपके लिए नवरात्री के पवित्र दिनों के लिए माता रानी के सबसे अच्छे भजन लेकर आएं हैं. इन्हे आप सहेज कर रखें और शेयर करें अपने दोस्तों मित्रों के साथ .
1).. मैं तो लाई हूँ दाने अनार के
मैं तो लाई हूँ दाने अनार के,
मेरी मैया के नौ दिन बहार के।
1..टैंट वाले तेरा क्या जाएगा-३,
मेरी मैया का पंडाल बन जाएगा,
मै तो लाई हूँ दाने अनार के,
मेरी मैया के नौ दिन बहार के।
2..बिजली वाले तेरा क्या जाएगा-३,
मेरी मैया का भवन जग मगाएगा,
मै तो लाई हूँ दाने अनार के,
मेरी मैया के नौ दिन बहार के।
3..हलवाई तेरा क्या जाएगा-३,
मेरी मैया का प्रसाद बन जाएगा,
मै तो लाई हूँ दाने अनार के,
मेरी मैया के नौ दिन बहार के।
4..ढोल वाले तेरा क्या जाएगा-३,
मेरी मैया का भजन बन जाएगा,
मै तो लाई हूँ दाने अनार के,
मेरी मैया के नौ दिन बहार के।
5..फूल वाले तेरा क्या जाएगा-३,
मेरी मैया का हार बन जाएगा,
मै तो लाई हूँ दाने अनार के,
मेरी मैया के नौ दिन बहार के।
6..मै तो लाई हूँ दाने अनार के,
मेरी मैया के नौ दिन बहार के,
मेरी मैया के नौ दिन बहार के।
2).. अस्सी तेरे झंडेवाली माँ रखले गरीब जानके
अस्सी तेरे तेरे झंडेवाली माँ
रखले गरीब जानके
1..तेरे सिवा साडा होर न कोई,
तेरे दर वाजो किते मिलदी न धोई,
अस्सी नौकर तेरे झंडेवाली माँ
रखले गरीब जानके,
2..जद भी भुलावे दाती तेरे दर आवा,
भगता दे नाल बह के गुण तेरे गावा,
साहनु सेवा च लगा ले झण्डेवालिये
रख ले गरीब जान के,
3..तू दाती ऐसी मंगते तेरे
भाग जगा दे दाती आन के मेरे,
खैरा झोली विच पा झण्डेवालिये
रखले गरीब जान के,
3).. तेरे दर का मैं बनके सवाली
1..तेरे दर का मैं बनके सवाली,
मैया जी तेरे दवार आ गया,
मेरी अर्ज सुनो माँ झंडेवाली,
मैया जी तेरे दवार आ गया।
2..तेरे मंदिरों की मैया शोभा नयारी,
दर पे जो आया कभी दीन भिखारी,
गया दर से कभी न कोई खाली,
मैया जी तेरे दवार आ गया…..।
3..तेरे पुजारियों को मिले तेरा प्यार माँ,
रहमतो के खोल दे, अब तो भण्डार माँ,
तूने पल में ही झोली भर डाली,
मैया जी तेरे दवार आ गया…..।
4..चंचल ने नीरज को रस्ता ये बता दिया,
झंडेवाली मैया का पता समजा दिया,
तेरे घर आएगी खुशहाली,
मैया जी तेरे द्वार आ गया…..।
4)... मैया का जादू है
1..मैया का जादू है, सर चढ़कर बोलेगा
भगत तू ना जइयो, ना जइयो, मैया वैष्णो के द्वार,
वहां पर बैठी है बैठी है, हम सबकी पालनहार,
तू बन के बावरा कटरा की, गलियों में घूमेगा,
मैया का जादू हैं, सर चढ़कर बोलेगा।।
2..जिसको आएगा बुलावा, वो ही जा पाएगा,
उसको जाने से भला, कोन रोक पाएगा,
जिसकी याद आए माँ को, उसे ही बुलाती है,
झोलियाँ खुशियों से, उसकी भर जाती है,
सच्ची है लगन तो संदेसा, तेरे नाम आएगा,
मैया का जादू हैं, सर चढ़कर बोलेगा।।
3..माँ के दर्शन को, जो यहां आते है,
भूलकर सारी दुनिया, माँ के बन जाते है,
सारे रिश्तो से बढ़कर, रिश्ता बन जाता है,
माँ के दर्शन से ही, पाप कट जाता है,
दरबार की ऐसी शोभा है, तू वही रम जाएगा,
मैया का जादू हैं, सर चढ़कर बोलेगा।।
4..माँ के मुखड़े पे, लट ये घुंघराली,
ऐसे बिखरी जैसे, घटा हो काली,
उठे जो पलके, भोर हो जाती,
झुके जो पलके, रात ढल जाती,
ममतामई चेहरा माँ का, तू कश्मीर में देखेगा,
मैया का जादू हैं, सर चढ़कर बोलेगा।।
5...भगत तू ना जइयो, ना जइयो, मैया वैष्णो के द्वार,
वहां पर बैठी है बैठी है, हम सबकी पालनहार,
तू बन के बावरा कटरा की, गलियों में घूमेगा,
मैया का जादू हैं, सर चढ़कर बोलेगा।।
6..मैया का जादू हैं, सर चढ़कर बोलेगा,
तुलजा का जादू हैं, सर चढ़कर बोलेगा,
माँ वैष्णो का जादू हैं, सर चढ़कर बोलेगा,
मैया का जादू हैं, सर चढ़कर बोलेगा।।
5).. मैया अंबे मैया मैया भजन लिरिक्स
1..मैया अंबे मैया मैया अम्बे मैया,
लाल तेरा घबराये हर पल तुझे बुलाये,
माँ लाल तेरा घबराये रो रो तुझे बुलाये,
राह निहारे सुबह शाम,
मैया अम्बे मैया मैया अम्बे मैया।।
2..बिच भवर मैं मेरी नैया, अटकी री माँ,
गम की लहरो में भटकी री माँ,
गम की लहरो में भटकी री माँ,
सूझे नहीं रस्ता कोई,
3..बन के खिवैया अब तू थाम,
मैया अंबे मैया मैया अंबे मैया,
लाल तेरा घबराये हर पल तुझे बुलाये,
माँ लाल तेरा घबराये रो रो तुझे बुलाये,
राह निहारे सुबह शाम,
मैया अम्बे मैया मैया अम्बे मैया।।
4..ऊँचा द्वारा तेरा ऊँची, शान है माँ,
रखती बच्चो का सदा, ध्यान तू माँ,
तुझसा नहीं जग में कोई,
संकट हरणी माँ है तेरा नाम,
मैया अंबे मैया मैया अंबे मैया,
लाल तेरा घबराये हर पल तुझे बुलाये,
माँ लाल तेरा घबराये रो रो तुझे बुलाये,
राह निहारे सुबह शाम,
मैया अंबे मैया मैया अम्बे मैया।
5..विनती सुनलो आया ‘लख्खा’, दर पे तेरे,
दूर करो मैया जी, सब दुखड़े मेरे,
किस्मत ‘सरल’ जाये बदल,
सालों साल में आऊं तेरे धाम,
6..मैया अंबे मैया मैया अम्बे मैया,
लाल तेरा घबराये हर पल तुझे बुलाये,
माँ लाल तेरा घबराये रो रो तुझे बुलाये,
राह निहारे सुबह शाम,
मैया अंबे मैया मैया अम्बे मैया।।
7..मैया अंबे मैया मैया अम्बे मैया,
लाल तेरा घबराये हर पल तुझे बुलाये,
माँ लाल तेरा घबराये रो रो तुझे बुलाये,
राह निहारे सुबह शाम,
मैया अंबे मैया मैया अम्बे मैया।।
Note:- On this website, we post the best collection of Mata bhajan lyrics in Hindi please share this aal bhajan with your friends and wish them a day happy Navratri.