परदे में बैठे बैठे यूँ ना मुस्कुराइए Parde Me Baithe Baithe Yun Na Muskuraye

Krishna Bhajan Lyrics

 Parde Me Baithe Baithe Yun Na Muskuraye

परदे में बैठे बैठे यूँ ना मुस्कुराइए

आ गए तेरे दीवाने ज़रा पर्दा हटाइए ।


पर्दा तेरा हमे नहीं मंजूर सांवरे

बैठा है छुप के दीवानो से क्यों दूर सांवरे ।


मैं भी तो आया दो कदम, ज़रा तुम भी बढ़ाइए

आ गए तेरे दीवाने ज़रा पर्दा हटाइए ॥


हम चाहने वाले हैं तेरे, हमे है तुमसे मोहोबत

कर दो करम ज़रा दिखा दो, अब सांवरी सूरत ।


प्यासी निगाहे दीद की, जरा नजरे मिलाइए

आ गए तेरे दीवाने ज़रा पर्दा हटाइए ॥


तेरी इक झलक को प्यारे मेरा अब दिल बेकरार है

दीदार की तमन्ना मुझे अब तेरा इंतजार यही ।


रह रह के हमे इस तरह, यूँ न सताइए

आ गए तेरे दीवाने ज़रा पर्दा हटाइए ॥


तू ही जिंदगी है बंदगी, तू ही आरजू हमारी

अरमान मेरे दिल का करो पूरा बांके बिहारी ।


‘चित्र विचत्र’ को अपने प्रेम का पागल बनाइये 

आ गए तेरे दीवाने ज़रा पर्दा हटाइए ॥


Previous Post Next Post