राम नाम के हीरे मोती Raam naam ke Heere Moti Bhajan

Raam naam ke Heere Moti Bhajan Lyrics

राम नाम के हीरे मोती

 राम नाम के हीरे मोती

 राम नाम के हीरे मोती

मैं बिखराऊं गली गली ।


ले लो रे कोई राम का प्यारा

शोर मचाऊं गली गली ॥

 

दोलत के दीवानों सुन लो 

एक दिन ऐसा आएगा

धन योवन और रूप खजाना 

येही धरा रह जाएगा ।

 

सुन्दर काया माटी होगी,

चर्चा होगी गली गली

ले लो रे कोई राम का प्यारा

 शोर मचाऊं गली गली ॥

 

प्यारे मित्र सगे सम्बंधी

 इक दिन तुझे भुलायेंगे

कल तक अपना जो कहते

 अग्नि पर तुझे सुलायेंगे ।


जगत सराय दो दिन की है

आखिर होगी चला चली

ले लो रे कोई राम का प्यारा,

शोर मचाऊं गली गली ॥

 

क्यूँ करता है तेरी मेरी

छोड़ दे अभिमान को

झूठे धंदे छोड़ दे बन्दे 

जप ले हरी के नाम को ।

 

दो दिन का यह चमन खिला है

 फिर मुरझाये कलि कलि

ले लो रे कोई राम का प्यारा,

शोर मचाऊं गली गली ॥

 

जिस जिस ने यह हीरे लुटे

 वो तो मला माला हुए

दुनिया के जो बने पुजारी

आखिर वो कंगाल हुए ।

 

धन दौलत और माया वालो

मैं समझाऊं गली गली

ले लो रे कोई राम का प्यारा,

शोर मचाऊं गली गली ॥

 Video राम नाम के हीरे मोती 

Previous Post Next Post