रंग लगाए श्याम मेरे Rang Lagaye Shyam Mere

 रंग लगाए श्याम मेरे 

Rang Lagaye Shyam Mere Lyrics

रंग लगाए श्याम मेरे फागुन में आएके
फागुन में आए के मोसे नैना मिलाये के

रंग लगाए श्याम मेरे फागुन में आएके
गोकुल से बरसाने आयो छलिया ने एसो रंग लगायो

रंग लगायो एसो रंग लगायो
हर्दय समाय गयो श्याम मेरे फागुन में आएके

रंग लगाए श्याम
ग्वालो की टोली है लायो लुकतो छुपातो देखो आयो

देखो आयो कान्हा देखो आयो
रंग में रंग गयो श्याम गुलाल लगाए के

रंग लगाए श्याम
पहले तो मेरी बैया पकड़ी

बैया पकड़ी मेरी बैया पकड़ी
छेड़ गयो एक तान मेरे फागुन में आएके

रंग लगाए श्याम
रंग प्रीत को एसो चढ़ायो

ऐसो चढ़ायो मोपे ऐसो चढ़ायो
मन ही मन बतियाये मोसे नैना मिलाये के
रंग लगाए श्याम रंग लगाए श्याम

Previous Post Next Post