रट ले हरि का नाम Rat Le Hari Ka Naam

 Rat Le Hari Ka Naam Lyrics

 रट ले हरि का नाम

 रट ले हरि का नाम रे बन्दे 

सब छोड़ दे उल्टे काम

सब छोड़ दे उल्टे काम


बैरी रट ले हरि का नाम

बैरी रट ले हरि का नाम


जिस दौलत पर तुझे है भरोसा

जिस दौलत पर तुझे है भरोसा

जाने किस दिन दे जाये धोका

ये तो लूट जाये सरेआम रे


बैरी रट ले हरि का नाम

बैरी रट ले हरि का नाम


देख क्यू हँसता सुंदर काया

देख क्यू हँसता सुंदर काया

चिता बिच जब जाएगा जलाया

तेरा माँस रहेगा ना चाम


बैरी रट ले हरि का नाम

बैरी रट ले हरि का नाम


पाप करे और गँगा नहाये

पाप करे और गँगा नहाये

किससे तु अपने पाप छिपाये

तेरा होगा बुरा अंजाम

रे तेरा होगा बुरा अंजाम


बैरी रट ले हरि का नाम

बैरी रट ले हरि का नाम


मथुरा और कशी जाने से

मथुरा और कशी जाने से

भजन कीर्तन करवाने से 

तुझे नहीं मिलेगा आराम रे

बैरी रट ले हरी का नाम रे 


राम नाम से तूं निकला बच कर 

मोह माया के जाल मैंउन फास कर

हो गया आज गुलाम

हो गया आज गुलाम रे 


बैरी रट ले हरी का नाम रे 

बैरी रट ले हरी का नाम रे 


पता लगा पहले ब्रह्म ज्ञान का

ब्रह्मानंद तूं विसरे नाम का

ढून्ढ ठीक मुकाम रे 

तूं ढून्ढ ले ठीक मुकाम रे 


बैरी रट ले हरि का नाम

बैरी रट ले हरि का नाम

रट ले हरि का नाम

सब छोड़ दे उल्टे काम

बैरी रट ले हरि का नाम

Previous Post Next Post