सबसे पहले तुम्हे मनाऊँ Sabse Pahle Tumhe Manau

Sabse Pahle Tumhe Manau Lyrics

सबसे पहले तुम्हे मनाऊँ

प्रथमे गौरा जी को वंदना
द्वितीये आदि गणेश
त्रितिये सीमरु शारदा
मेरे कण्ठ करो प्रवेश

सबसे पहले तुम्हे मनाऊँ
गौरी सूत महाराज
तुम हो देवों के सरताज

दूंद दुँदाला सूँड़ सुन्डाला
मस्तक मोटा कान
तुम हो देवों के सरताज

गंगाजल स्नान कराऊँ
केसर चंदन तिलक लगाऊं
रंग बिरंगे फुल मे लाऊँ
सजा सजा तुमको पह्राऊ

लम्बोदर गज्वद्न विनायक
राखो मेरी लाज
तुम हो देवों के सरताज

जो गणपति को प्रथम मनाता
उसका सारा दुख मीट जाता
रीद्धी सिध्दि सुख सम्पति पाता
भव से बेड़ा पार हो जाता

मेरी नैया पार करो
मैं तेरा लगाऊं ध्यान
तुम हो देवों के सरताज

पार्वती के पुत्र हो प्यारे
सारे जग के तुम रखवाले
भोलेनाथ है पिता तुम्हारे

सूर्य चन्द्रमा मस्तक धारें
मेरे सारे दुख मीट जाये
देवों यही वरदान
तुम हो देवों के सरताज

सबसे पहले तुम्हे मनाऊ
गौरी सूत महाराज
तुम हो देवों के सरताज

दूंद दुँदाला सूँड़ सुन्डाला
मस्तक मोटा कान
तुम हो देवों के सरताज


Previous Post Next Post