स्किन की लॉयर कितनी होती हैं-skin layer kitne hoti hai hindi me ,skin layers in hindi जब तक शरीर के ऊपर स्किन न हो शरीर सिर्फ एक हड्डीओं का ढांचा हैं ,स्किन पुरे शरीर के इंटरनल पार्ट को ढक कर उसको वास्तविक रूप देती हैं ,किसी मानव की स्किन को अगर समतल मैदान में फैलाया ये तो 20-21 squre फुट का एरिया कवर कर सकती हैं यानि के एक फुट वाल के मैदान जितना .
skin layer in hindi : -
स्किन लेयर कितने प्रकार की होती हैं- types of skin layer
1 ) - त्वचा की तीन लॉयर होती हैं , सबसे पहली लेयर जो हम अपनी आँखों से देख सकते हैं यही त्वचा हमारे रूप और रंग के लिए उत्तरदायी होती हैं ,ये सबसे सवेदनशील बॉडी part हैं ,सर्दी गर्मी का feeling भी इसके माध्यम से होता हैं .इस लेयर को एपिडर्मिस (epidermis) कहते हैं
2 ) - पहली layr के नीचे दूसरी परत होती हैं ,साइंटिस्टों ने इसका नाम डर्मिस (dermis) रखा हैं , इसकी परत एपिडर्मिस से मोटी होती हैं ,रोम कूप, पसीने की glands आदि इसी परत में होती हैं ,इसका कार्य होता हैं पहली परत का पोषण करना ,
3 ) - सबसे नीचे जो स्किन की लेयर होती हैं वो 93 % फैट चर्बी से बनी होती हैं इसका कार्य हैं आपके हड्डीओं और स्किन के बीच तापावरोधन कायम रखना ये बाहर के temprature और गर्मी से आपके इंटरनल body पार्ट्स को सुरक्षित रखता हैं.
आपने अक्सर सुना होगा हमारे त्वचा का रंग निर्धारित करने में मेलेनिन नाम का हॉर्मोन अपनी भूमिका निभाता हैं , क्या आप जानते हैं मेलेनिन का निर्माण आपकी त्वचा की किस layr में होता हैं और कैसे होता हैं , हमारे स्किन की जो सबसे पहली परत हैं उसमे मेलेनोसाइट्स नाम की बहुत सारी ग्रंथिया होती हैं ,उसी में melenin त्यार होता हैं.
अब तक हमने समझ लिया के स्किन की कितनी लेयर होती हैं अब ये जानने की कोशिश करते हैं के किस layer में कौन सा रोग होता हैं, भारत में कई रोगी ऐसे हैं जो skin रोग से पीड़ित हैं ,इस artical से उनको अपने रोग को समझने में सहायता मिल सकती हैं..
epidermis -- फर्स्ट लेयर में होने बाले रोग :-
1) - डैंड्रफ ,2 ) - फोड़े - फुंसियां
3 ) - ,स्किन कैंसर
4 ) - अलसर ,
5 ) - सोराईस
6 ) - मस्से ,
7 ) - केरेटोसिस ,etc.
दूसरी लेयर ( dermis) में होने वाले रोग :-
a हमारे स्किन की दूसरी लेयर में भी बहुत सारे रोग उत्पन हो सकते हैं जिनमे से मुख्य इस प्रकार हैं.
1 ) - dermis -elment
2 ) - डर्मैटोफिब्रोमा ( गांठे )
3 ) - celulitis -- etc.
झुर्रियां
आज हमने समझा स्किन की लेयर कितने प्रकार की होती हैं अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आए तो बने रहिये पयागा.कॉम के साथ , बहुत जल्दी हम आपके लिए और भी बहुत सारी रोचक जानकारियां लेकर आने वाले हैं