Are Nar Kar Eshwar Ka Dhyan Lyrics
अरे नर कर ईश्वर का ध्यान
इक दिन जाना पड़े दुनिया से
हो जाना पड़े दुनिया जाना पड़े दुनिया
अरे नर कर ईश्वर का ध्यान
इक दिन जाना पड़े दुनिया से
क्यों कहता है मेरा मेरा
यहाँ कुछ भी नहीं है तेरा
क्यों कहता है मेरा मेरा
यहाँ कुछ भी नहीं है तेरा
तुन तो काहे को करे अभिमान
अरे नर कर ईश्वर का ध्यान
इक दिन जाना पड़े दुनिया से
कोड़ी कोड़ी जोड़ी माया
इस पर तूं बहुत गवाया
कोड़ी कोड़ी जोड़ी माया
इस पर तूं बहुत गवाया
जाहे का मिट जाये नामो निशान
इक दिन जाना पड़े दुनिया से
अरे नर कर ईश्वर का ध्यान
इक दिन जाना पड़े दुनिया से
सब तोड़ दे मोह का फंदा
क्यों भयो जगत में अँधा
सब तोड़ दे मोह का फंदा
क्यों भयो जगत में अँधा
तेरो भजन से होये कल्याण
अरे नर कर ईश्वर का ध्यान
इक दिन जाना पड़े दुनिया से
अरे नर कर ईश्वर का ध्यान
इक दिन जाना पड़े दुनिया से