भरदे रे श्याम झोली भरदे Bhar De Re Shyam Jholi Bhar De

Bhar De Re Shyam Jholi Bhar De Lyrics

 भरदे रे श्याम झोली भरदे

 भरदे रे श्याम झोली भरदे

भरदे ना बहला ओ बातों में

ना बहला ओ, बातों में

ना बहला ओ बातों में


भरदे रे श्याम झोली भरदे

भरदे ना बहला ओ बातों में

ना बहला ओ, बातों में

ना बहला ओ बातों में


दिन बीते बीती रातें

अपनी कितनी हुई रे मुलाकातें

दिन बीते बीती रातें

अपनी कितनी हुई रे मुलाकातें


तुझे जाना पहचाना

तेरे झूठे हुए रे सारे वादे

तुझे जाना पहचाना

तेरे झूठे हुए रे सारे वादे


भूले रे श्याम तुम तो भूले

क्या रखा है बातों में

भर दे रे श्याम झोली भरदे

ना बहला ओ, बातों में

ना बहला ओ बातों में


नादान है अनजान हैं

श्याम तू ही मेरा भगवान है

नादान है अनजान हैं

श्याम तू ही मेरा भगवान है


तुझे चाहूं तुझे पाऊं

मेरे दिल का यही अरमान है

तुझे चाहूं तुझे पाऊं

मेरे दिल का यही अरमान है

पढ़ ले रे श्याम दिल की पढ़ले

सब लिखा है आंखों में


भरदे रे श्याम झोली भरदे

ना बहला ओ, बातों में

ना बहला ओ बातों में


मेरी नैया ओ कन्हैया

पार करदे तू बनके खिवैया

मेरी नैया ओ कन्हैया

पार करदे तू बनके खिवैया


मैं तो हारा गम का मारा

आजा आजा ओ बंशी के बजैया

मैं तो हारा गम का मारा

आजा आजा ओ बंशी के बजैया


लेले रे श्याम अब तो लेले

लेले, मेरा हाथ हाथों में

भर दे रे श्याम झोली भरदे


मैं हूं तेरा तू है मेरा

मैंने डाला तेरे दर पे डेरा

मैं हूं तेरा तू है मेरा

मैंने डाला तेरे दर पे डेरा


मुझे आस है विश्वास है

श्याम भर देगा दामन तु मेरा

मुझे आस है विश्वास है

श्याम भर देगा दामन तु मेरा


झूमें रे श्याम मन मेरा झूमें

झूमें तेरी बांहों में

भर दे रे श्याम झोली भरदे


भरदे रे श्याम झोली भरदे

भरदे, ना बहला ओ बातों में

ना बहला ओ, बातों में

Previous Post Next Post