है जिंदगी कितनी खूबसूरत Hai Jindagi Kitani Khoobsurat

Hai Jindagi Kitani Khoobsurat Lyrics

 है जिंदगी कितनी खूबसूरत

 है जिंदगी कितनी खूबसूरत

जिन्हें अभी ये पता नही हैं


कोई बहुत प्यार करने वाला

जिन्हें अभी मिला नही हैं 


चले जो आंधी वो तिनका तिनका

बिखर जाए आसिया गम नही हैं


चले जो आंधी वो तिनका तिनका

बिखर आसिया गम नही हैं


जो तोड़ दे मेरे हौसलो को

अभी तूफा उठा नहीं हैं


है जिंदगी कितनी खूबसूरत

जिन्हें अभी ये पता नही हैं


हमे तो मतलब है सिर्फ तुमसे

हमारे दिल मे तू ही तू है


हमे तो मतलब है सिर्फ तुमसे

हमारे दिल मे तू ही तू है


तुमसे मोहब्बत तुमसे शिकायत

और किसी से गिला नही हैं


है जिंदगी कितनी खूबसूरत

जिन्हें अभी ये पता नही हैं


मेरी निगाओ से दूर मत जा

सुकुनै दिल बंदिल में समाजा


मेरी निगाओ से दूर मत जा

सुकुनै दिल बंदिल में समाजा


हे कह रही हैं हर एक धङकन

तेरा बिना कुछ मजा नही हैं


है जिंदगी कितनी खूबसूरत

जिन्हें अभी ये पता नही हैं


है जिंदगी कितनी खूबसूरत

जिन्हें अभी ये पता नही हैं


कोई बहुत प्यार करने वाला

जिन्हें अभी मिला नही हैं 

Previous Post Next Post