Hamare Do Hi Rishtedar Lyrics
हमारे दो ही रिश्तेदार
हमारे दो ही रिश्तेदार
एक हमारी राधा रानी
हमारे दो ही रिश्तेदार
एक हमारी राधा रानी
दूजे बांके बिहारी सरकार
हमारे दो ही रिश्तेदार
सेठ हमारे बांके बिहारी
सेठानी वृशभानु दुलारी
जो कोई जपता राधे राधे
वो हो जाये भव से पार
हमारे दो ही रिश्तेदार
हमारे दो ही रिश्तेदार
ममतामयी है राधिका रानी
हर बात श्याम ने इनकी मानी
ममतामयी है राधिका रानी
हर बात श्याम ने इनकी मानी
राधा नाम की जड़ी बूटी से
होते यहां उपचार
हमारे दो ही रिश्तेदार
हमारे दो ही रिश्तेदार
न कोई चिंता न कोई टेंशन
राधा नाम है दिल मे मेंशन
न कोई चिंता न कोई टेंशन
राधा नाम है दिल मे मेंशन
भरी सभा मे कह सकते है
आई लव यू सरकार
हमारे दो ही रिश्तेदार
चाहे जो आनन्द में रहना
मान लो कनिष्क का कहा
चाहे जो आनन्द में रहना
मान लो कनिष्क का कहा
हर पल है आनन्द बरसता
अनोखा है ये दरबार
हमारे दो ही रिश्तेदार