गीत – हमने तुमको देखा
एल्बम – खेल-खेल में 1975
गायक – शैलेन्द्र सिंह
गीतकार: गुलशन बावरा
Hamne Tumko Dekha Lyrics
हमने तुमको देखा
तुमने हमको देखा ऐसे
हमने तुमको देखा
तुमने हमको देखा ऐसे
अरे हमने तुमको देखा
तुमने हमको देखा ऐसे
हम तुम सनम साथों जनम
मिलते रहे हो जैसे
ओहो हमने तुमको देखा
तुमने हमको देखा ऐसे
हम तुम सनम साथों जनम
मिलते रहे हो जैसे
आँखों का रहे रहे के
मिलना मिलके झुक जाना
कर देहटी है एहि
अदाएं दिल को दीवाना
आँखों का रहे रहे के
मिलना मिलके झुक जाना
कर देहटी है एहि
अदाएं दिल को दीवाना
हुआ यूँ सामने
पड़ा दिल थामने
ओहो हुआ यूँ सामने
पड़ा दिल थामने
ओहो हमने तुमको देखा
तुमने हमको देखा ऐसे
हम तुम सनम साथों जनम
मिलते रहे हो जैसे
हम तुम सनम साथों जनम
मिलते रहे हो जैसे
बास्ते बास्ते बस
जायेगी इस दिल की बस्ती
तब ही जीवन में आयेगी
प्यार भरी मस्ती
बास्ते बास्ते बस
जायेगी इस दिल की बस्ती
तब ही जीवन में आयेगी
प्यार भरी मस्ती
हमारी दास्तान
कहेगा यह जहाँ
ओहो हमारी दास्तान
कहेगा यह जहाँ
ओहो हमने तुमको देखा
तुमने हमको देखा ऐसे
हम तुम सनम साथों
जनम मिलते रहे हो जैसे
ओहो हमने तुमको देखा
तुमने हमको देखा ऐसे
हम तुम सनम