गायक: मोहम्मद रफ़ी, सुलक्षणा पंडित
संगीत निर्देशक – लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
गीतकार: गुलशन बी
Jab Aati Hogi Yaad Meri Lyrics
जब आती होगी याद मेरी
हाय जब आती होगी याद मेरी
तेरा दिल तो मचलता होगा
जब आती होगी याद मेरी
तेरा दिल तो मचलता होगा
तू भी तो मुझे मिलने को
तू भी तो मुझे मिलने को
दिन रात तड़पता होगा
जब आती होगी याद मेरी
हाय जब आती होगी याद मेरी
लिखे तो होंगे ख़त मुझको
पर डाक में न डाले होंगे
पर डाक में न डाले होंगे
के मुझको दिखने के लिए
के मुझको दिखने के लिए
तूने सब वो संभाल होंगे
बरसो न मेरा खत प् के दू
ठंडी आहें तो भरता होगा
जब आती होगी याद मेरी
हाय जब आती होगी याद मेरी
खयालो में तू मुझको लेक
करता तो होगा दिल जोई
करता तो होगा दिल जोई
ये भी तो कभी सोचता होगा
हा ये भी तो कभी सोचता होगा
ले जाये न मुझे और कोई
किसी और की होने के डर से
तेरा दिल भी धड़कता होगा
जब आती होगी याद मेरी
हाय जब आती होगी याद मेरी
तेरा दिल तो मचलता होगा
तू भी तो मुझे मिलने को
तू भी तो मुझे मिलने को
दिन रात तड़पता होगा
जब आती होगी याद मेरी
हाय जब आती होगी याद मेरी