जो दिल में बसाई थी तस्वीर Jo Dil Mein Basai Thi Tasveer

जो दिल में बसाई थी तस्वीर के बोल हसरत जयपुरी ने लिखे हैं, गायिका आशा भोसले हैं। जो दिल में बसाई थी तसवीर संगीत आनंदजी कल्याणजी द्वारा रचित है।

Jo Dil Mein Basai Thi Tasveer

Jo Dil Mein Basai Thi Lyrics

जो दिल में बसाई थी
तस्वीर मिटा देना
तस्वीर मिटा देना

जो दिल में बसाई थी
तस्वीर मिटा देना
तस्वीर मिटा देना

आँखों में बसाया था
नज़रों से गिरा देना
नज़रों से गिरा देना

जो दिल में बसाई थी
मुझको तो वफ़ा मेरी
कुछ रास नहीं आयी
मुझको तो वफ़ा मेरी

कुछ रास नहीं आयी
जाती हूँ तेरे दर से
जाती हूँ तेरे दर से
मुझको न सजा देना

जो दिल में बसाई थी
तस्वीर मिटा देना
तस्वीर मिटा देना

पूछे जो कोई तुमसे
बातें मेरी चाहत की
पूछे जो कोई तुमसे

बातें मेरी चाहत की
तुम मेरी वफाओं पे
तुम मेरी वफाओं पे

इलज़ाम लगा देना
जो दिल में बसाई थी
तस्वीर मिटा देना
तस्वीर मिटा देना

फिर उसकी तमन्ना क्या
जो गैर की हो जाये
फिर उसकी तमन्ना क्या
जो गैर की हो जाये

बस इतनी गुजारिश है
बस इतनी गुजारिश है
तुम मुझको भुला देना
तुम मुझको भुला देना

मुझको भुला देना
मुझको भुला देना
मुझको भुला देना

Previous Post Next Post