Kyon Tu Aaya Is Sansar Mein Lyrics
क्यों तूं आया इस संसार में
सोचो जरा करो मन में विचार
मानव जीवन नहीं हर बार
क्यों तूं आया इस संसार में
क्या तूने इस पाया है इस संसार में
सोचो जरा करो मन में विचार
मानव जीवन नहीं हर बार
क्यों तूं आया इस संसार में
क्या तूने इस पाया है इस संसार में
कर ले प्रभु की भगति
पा ले जनम मरण से मुक्ति
माया के चकर में तूने
लगा दी है सारी शक्ति
भूल गया तूं प्रभु को
भूल गया तूं हरी को
क्यों तूं आया इस संसार में
क्या तूने इस पाया है इस संसार में
दौलत खूब कमाई
पर की न किसी की भलाई
सब यहीं रह जाये
संग जाये न तेरे एक पायी
मस्त रहा व्यस्त रहा कुछ नहीं
कमाया है इस संसार में
क्या तूने इस पाया है इस संसार में
काम किसी के न आया
तूने स्वारथ में जीवन गवाया
झगड़ों के चकर में तूने
अपनों का मान घटाया
बिछड़ गया अपनों से
दूर हुआ अपनों से
कुछ नहीं कमाया है इस संसार में