लिख दे किस्मत में तेरा प्यार Likhde Kismat Mein Tera Pyaar

Likhde Kismat Mein Tera Pyaar Lyrics

लिख दे किस्मत में तेरा प्यार

 लिखने वाले तू लिख दे

किस्मत में तेरा प्यार


मुझको मिल जाए बाबा

मुझको मिल जाए बाबा

तेरा दीदार


लिखने वाले तु लिख दे

किस्मत में तेरा प्यार


जिसके सर पे हाथ तुम्हारा है

रोशन उसका आज सितारा है


किस्मत तेरे हाथ में मेरी है

लिख डालो तक़दीर क्या देरी है


तेरी किरपा का बाबा

तेरी किरपा का बाबा मैं हूँ हक़दार


लिखने वाले तू लिख दे

किस्मत में तेरा प्यार


मुझको अपनी पतंग बना लो ना

जैसे चाहे डोर हिला लो ना


थामे रखना ये उड़ जाएगी

छोड़ ना देना ये कट जाएगी


मैंने सौंपी है तुमको

मैंने सौंपी है तुमको डोरी सरकार


लिखने वाले तु लिख दे

किस्मत में तेरा प्यार


प्यार तेरा जो मुझको मिल जाए

बाल कोई बांका ना कर पाए


‘हर्ष’ कहे उपहार मुझे दे दो

बेटे को अब प्यार जरा दे दो


मुझको है खाटु वाले

मुझको है खाटु वाले तेरी दरकार


लिखने वाले तु लिख दे

किस्मत में तेरा प्यार


लिखने वाले तू लिख दे

किस्मत में तेरा प्यार


मुझको मिल जाए बाबा

मुझको मिल जाए बाबा

तेरा दीदार


लिखने वाले तु लिख दे

किस्मत में तेरा प्यार

Previous Post Next Post