Likhde Kismat Mein Tera Pyaar Lyrics
लिख दे किस्मत में तेरा प्यार
लिखने वाले तू लिख दे
किस्मत में तेरा प्यार
मुझको मिल जाए बाबा
मुझको मिल जाए बाबा
तेरा दीदार
लिखने वाले तु लिख दे
किस्मत में तेरा प्यार
जिसके सर पे हाथ तुम्हारा है
रोशन उसका आज सितारा है
किस्मत तेरे हाथ में मेरी है
लिख डालो तक़दीर क्या देरी है
तेरी किरपा का बाबा
तेरी किरपा का बाबा मैं हूँ हक़दार
लिखने वाले तू लिख दे
किस्मत में तेरा प्यार
मुझको अपनी पतंग बना लो ना
जैसे चाहे डोर हिला लो ना
थामे रखना ये उड़ जाएगी
छोड़ ना देना ये कट जाएगी
मैंने सौंपी है तुमको
मैंने सौंपी है तुमको डोरी सरकार
लिखने वाले तु लिख दे
किस्मत में तेरा प्यार
प्यार तेरा जो मुझको मिल जाए
बाल कोई बांका ना कर पाए
‘हर्ष’ कहे उपहार मुझे दे दो
बेटे को अब प्यार जरा दे दो
मुझको है खाटु वाले
मुझको है खाटु वाले तेरी दरकार
लिखने वाले तु लिख दे
किस्मत में तेरा प्यार
लिखने वाले तू लिख दे
किस्मत में तेरा प्यार
मुझको मिल जाए बाबा
मुझको मिल जाए बाबा
तेरा दीदार
लिखने वाले तु लिख दे
किस्मत में तेरा प्यार