Maat Pita Ko Pani Na Puchhe Lyrics
मात पिता को पानी ना पूछें
मात पिता को पानी ना पूछें
भंडारे करवाते हैं
भाई का हक मार के बैठे
दानवीर कहलाते हैं
मात पिता को पानी ना पूछें
भंडारे करवाते हैं
भाई का हक मार के बैठे
दानवीर कहलाते हैं
छोटे भाई का हक मारा
बहन से भी अन्याय किया
अपनी सुख सुविधा का लेकिन
सबसे बड़ा उपाय किया
भाई ही भाई का दुश्मन
कैसे यहां बन जाते हैं
मात पिता को पानी ना पूछें
भंडारे करवाते हैं
जिसने जन्म दिया और पाला
उंगली पकड़ के चलाया है
छाया बनके चले साथ में
धूप से जिस ने बचाया है
आज वही मां बाप को अपने
कैसे आंख दिखाते हैं
मात पिता को पानी ना पूछें
भंडारे करवाते हैं
रात रात भर जागी थी मां
जिस बेटे को सुलाने को
भूखी रही भले मां लेकिन
दिया लाल को खाने को
अपनी मां को साथ में
रखने में भी वो शरमाते हैं
मात पिता को पानी ना पूछें
भंडारे करवाते हैं
सपनें देखें थे जो पिता ने
सपने सारे टूट गये
ब्याह कराते ही बेटे का
सारे रिश्ते टूट गये
बेटा अलग मां बाप अलग
ये कैसे रिश्ते नाते हैं
मात पिता को पानी ना पूछें
भंडारे करवाते हैं