Main To Maya Mein Phas Gayi Re Lyrics
मैं तो माया में फस गयी रे
माया माया माया गुरु जी
मैं तो माया में फस गयी रे
माया माया माया गुरु जी
मैं तो माया में फस गयी रे
पहली रोटी मैंने गाय की बनाई
पहली रोटी मैंने गाय की बनाई
सबसे छोटी बनाई गुरु जी
मैं तो माया में फस गयी रे
दूजी रोटी मैंने कुत्ते की बनाई
दूजी रोटी मैंने कुत्ते की बनाई
उससे से भी छोटी बनाई गुरु जी
मैं तो माया में फस गयी रे
तीजा बुलावा मेरे पीहर सेआया
ये ले जाऊं यान वो ले जाऊं
मैं तो माया में फस गयी रे
ये ले जाऊं यान वो ले जाऊं
माया माया माया गुरु जी
मैं तो माया में फस गयी रे
चौथा बुलावा मोहे राम जी से आया
पल भर में संग लग ली गुरु जी
मैं तो माया में फस गयी रे
धर्म राज जी ने लेखा माँगा
क्या करनी कर आयी गुरु जी
मैं तो माया में फस गयी रे
माया माया माया गुरु जी
मैं तो माया में फस गयी रे
धर्म करम मैंने कुछ नहीं कीना
यही करनी कर आई गुरु जी
मैं तो माया में फस गयी रे
चार दिनों की मोहलत दे दो
सब करनी कर आऊं गुरु जी
मैं तो माया में फस गयी रे
सब करनी कर आऊं गुरु जी
मैं तो माया में फस गयी रे
माया माया माया गुरु जी
मैं तो माया में फस गयी रे